शब्बीरपुर हिंसा के दो आरोपी रासुका में निरूद्ध
उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के शब्बीरपुर जातीय हिंसा के आरोप में जेल में बंद सुधीर सिंह और सोनू कुमार के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के शब्बीरपुर जातीय हिंसा के आरोप में जेल में बंद सुधीर सिंह और सोनू कुमार के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर और जिला अध्यक्ष कमल वालिया को भी रासुका में निरूद्ध किया जाएगा। गौरतलब है कि गत पांच मई को थाना बड़गांव के गांव शब्बीरपुर में दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में सुमित राणा की मृत्यु हो गई थी। उसके बाद 23 मई को गांव शब्बीरपुर पहुंची बहुजन समाज पार्टी (बसपा)अध्यक्ष मायावती के कार्यक्रम से लौटने के बाद गांव चंद्रपुर और अमबेहटा चांद के दो पक्षों के बीच संघर्ष हो गया था।
इस संघर्ष में सरसावा क्षेत्र के सुवाखेड़ी के निवासी आशीष कुमार की मृत्यु हो गयी थी। पुलिस ने इस मामले में चार मुकदमें दर्ज कर 82 लोगों को नामजद किया था। जिसमें 25 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई थी। उनमें से सोनू और सुधीर पर रासुका के तहत कार्रवाई की गई थी।


