Begin typing your search above and press return to search.
अभिनेत्री श्रीदेवी के सम्मान में शबाना आजमी ने की होली पार्टी रद्द
दिग्गज फिल्म अभिनेत्री एवं सामाजिक कार्यकर्ता शबाना आजमी ने दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के प्रति सम्मान दिखाते हुए होली पार्टी रद्द कर दी है

मुंबई। दिग्गज फिल्म अभिनेत्री एवं सामाजिक कार्यकर्ता शबाना आजमी ने दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के प्रति सम्मान दिखाते हुए होली पार्टी रद्द कर दी है।
शबाना ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, "श्रीदेवी के निधन की वजह से जानकी कुरीर में हमारी दो मार्च को होने वाली होली पार्टी रद्द कर दी गई है।
Our Holi party at Janki Kurir stands cancelled on 2nd March in the wake of Sridevis passing away.
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) February 26, 2018
श्रीदेवी का शनिवार रात दुबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
पद्मश्री से सम्मानित श्रीदेवी पारिवारिक विवाह समारोह में हिस्सा लेने पति बोनी कपूर और बेटी खुशी के साथ दुबई गई थीं। अभिनेत्री का अंतिम संस्कार सोमवार को होने की संभावना है, हालांकि इस बारे में परिवार के सदस्यों ने कोई बयान नहीं दिया है।
Next Story


