एसजीपीसी कार्यकारिणी का चुनाव 27 नवंबर को
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की 27 नवंबर को होने वाली आम सभा में समिति के प्रधान, वरिष्ठ उपप्रधान, कनिष्ठ उप प्रधान और महासचिव सहित अंतरिम समिति के सदस्यों का चुनाव किया जाएगा

अमृतसर । शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की 27 नवंबर को होने वाली आम सभा में समिति के प्रधान, वरिष्ठ उपप्रधान, कनिष्ठ उप प्रधान और महासचिव सहित अंतरिम समिति के सदस्यों का चुनाव किया जाएगा।
एसजीपीसी के मुख्य सचिव डॉ. रूप सिंह ने आज बताया कि चुनाव संबंधी सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि एसजीपीसी की वार्षिक आम सभा 27 नवंबर को ऐतिहासिक तेजा सिंह समुद्री हाल में दोपहर एक बजे आयोजित होगी।
उन्होंन बताया कि एसजीपीसी के 170 सदस्यों का चुनाव अलग-अलग हलकों से संगत द्वारा मतदान के जरिए चुने जाते हैं। इसके इलावा 15 नामज़द सदस्य होते हैं। पाँच तख़्तों के सिंह साहिबान और सच्चखंड श्री हरिमन्दर साहब के मुख्य ग्रंथी साहब भी सदस्य के तौर हाऊस का हिस्सा हैं। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय 14 शिरोमणि समिति सदस्यों का निधन हो चुका है। इसके अलावा दो सदस्यो ने त्यागपत्र दिया है।


