मदरसे में बच्ची से छेड़खानी
सेक्टर-49 बरौला गांव के मदसरे में एक मौलवी ने आठ साल की बच्ची से कमरे में सफाई के बहाने बुलाकर उससे छेड़खानी की

नोएडा। सेक्टर-49 बरौला गांव के मदसरे में एक मौलवी ने आठ साल की बच्ची से कमरे में सफाई के बहाने बुलाकर उससे छेड़खानी की। बच्ची के शोर मचाने पर आरोपी पकड़े जाने के डर से वहां से भाग गया। बच्ची के परिजनों ने आरोपी मौलवी के खिलाफ कोतवाली सेक्टर 49 पुलिस से शिकायत की है।
पुलिस मौलवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी है। मूलरूप से बिहार के मधेपुरा जिला निवासी एक व्यक्ति परिवार के साथ बरौला में किराए के मकान में रहता है। वह लेबर ठेकेदारी का काम करता है। बरौला में एक मदरसा है। जिसमें बिहार के पूर्णिया जिला निवासी मौलाना सलीम बच्चों को इस्लामिक तालीम देता है।
पीड़ित पिता का आरोप है कि रविवार दोपहर उनकी 8 साल की बच्ची मदरसे में पढऩे गई। 4 बजे करीब छुट्टी के बाद आरोपी मौलाना ने उनकी 8 साल की बच्ची को कमरे की सफाई कराने के लिए बुलाया। आरोप है कि कमरे में सफाई करने के दौरान आरोपी मौलाना ने बच्ची के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। बच्ची के शोर मचाने पर वहां मौजूद बच्चे और कुछ लोग कमरे की तरफ दौड़े। खुद को पकड़े जाने के डर से आरोपी मौलाना वहां से भाग निकला।


