सीवर सफाई: लोक निर्माण विभाग के दो इंजीनियर निलंबित
दिल्ली के उपराज्यपाल ने लोक नायक अस्पताल में सीवर सफाई के बाद हुए हादसे में मारे गए एक सीवर सफाई मजदूर के मामले पर सख्ती दिखाते हुए दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग के दो इंजीनियर निलंबित को दिया गया
सीवर सफाई मामले में सख्ती...
उपराज्यपाल ने लोक निर्माण विभाग के दो इंजीनियर किए निलंबित
-दो मृतकों को दिया गया मुआवजा
-स्वराज इंडिया ने किया स्वागत
नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने रविवार को लोक नायक अस्पताल में सीवर सफाई के बाद हुए हादसे में मारे गए एक सीवर सफाई मजदूर के मामले पर सख्ती दिखाते हुए दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग के दो इंजीनियर्स को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने स्पष्टकिया कि यह लापरवाही नहीं चलेगी और किसी भी गलती के लिए बख्शा नहीं जाएगा। मामले में एक 48 वर्षीय सफाईकर्मी ऋषिपाल की मौत हो गई थी तो वहीं तीन कर्मचारी सफाई करते हुए बेहोश हो गए थे जो अभी भी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती हैं।
दिल्ली सरकार के इस अस्पताल के अंदर बने सीवर की सफाई के लिए एक निजी कपंनी को ठेका दिया गया था। रविवार दोपहर करीब एक बजे चार कर्मचारी सीवर की सफाई के लिए उतरे थे, लेकिन अंदर जहरीली गैस से 48 साल के ऋषिपाल की मौत हो गई और ऋषिपाल को बचाने उतरे करण, सुमित, बिशन बेहोश हो गए थे जो कि उपचाराधीन हैं।
मामले में दिल्ली पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर लिया है। ठेकेदार घटना के बाद से फरार है। राजधानी में इससे पहले भी सीवर की सफाई के दौरान लाजपत नगर में तीन कर्मचारियों व आनंद विहार के एक मॉल में भी दो कर्मचारियों और घिटोरनी में चार कर्मचारियों की मौत हो चुकी है।
वहीं राज्य सरकार की ओर से मॉल के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में टैंक की सफाई के लिए उतरे तीन मजदूरों में से दो की दम घुटने से मौके पर ही मौत होने पर उनके परिवार को दस लाख रुपये प्रति व्यक्ति आर्थिक मदद दे दी गई। मरने वाले दोनों सगे भाईयों एजाज (28) और जहांगीर (25) के परिवार को दस-दस लाख रुपए राशि के चेक सौंप दिए गए।
वहीं तीसरे घायल व्यक्ति व मृतकों के पिता यूसुफ (55) को भी सरकार की ओर से दस हजार रुपए की आर्थिक मदद दी गई है। यूसुफ का परिवार मूल रूप से बिहार के पूर्णिया का रहने वाला है व रोजी-रोटी की तलाश में पूरा परिवार दो दशक से पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी इलाके में रह रहा था।
राज्य सरकार, उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने सीवर की सफाई संबंधी लगातार उठ रही मांगों पर कार्रवाई पर हालांकि स्वराज इंडिया ने इन फैसलों का स्वागत किया है। पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनुपम ने कहा कि 35 दिनों में 10 सफाईकर्मियों की जान जाने के बाद सरकार हरकत में आई है।


