Top
Begin typing your search above and press return to search.

एजियन सागर में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये

तुर्की और ग्रीक (यूनान) के पर्यटन स्थल एजियन सागर में आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये

एजियन सागर में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये
X

अंकारा/एथेंस। तुर्की और ग्रीक (यूनान) के पर्यटन स्थल एजियन सागर में आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि इससे यूनानी द्वीप के मशहूर पर्यटन स्थल कोस द्वीप पर दाे लोगाें की माैत हो गई अौर बीस अन्य घायल हो गए। यह द्वीप ब्रिटेन के पर्यटकों (खासकर यहां छुट्टी बिताने वालों) के लिए प्रसिद्ध स्थल है।

तुर्की के बोडरुम में लगभग 70 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया। ये लाेग भूकंप के झटकों के कारण दहशत में अाकर इधर उधर भागने के प्रयास मेंं घायल हो गये थे। इस साल रिक्टर पैमाने पर 6.0 की तीव्रता से अधिक का यह दूसरा भूकंप है ।

कोस के मेयर जॉर्ज किरिट्सिस ने बताया कि “हमें अभी तक दो लोगों की मौत और कुछ लोगों के घायल हाेने की सूचना मिली है।” द्वीप के मुख्य अस्पताल की अोर से कहा गया है कि भूकंप से अभी तक 20 लोग घायल हुए है लेकिन अन्य सूत्रों से पता चला है कि घायलों में दाे पर्यटकों सहित कम से कम 30 लोगों के घायल हाेने की सूचना है। यूरोपीय भूकंप एजेंसी ईएमएससी ने कहा भूकंप के कारण हल्की सुनामी आ सकती है लेकिन तुर्की के सरकारी प्रसारक ने बताया कि समुद्र में बड़ी लहरें उठने की संभावना है। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के मुताबिक भूकंप का केन्द्र समुद्री स्तह से 10 किलोमीटर नीचे स्थित था।

मुगला के गर्वनर एसेग्नुल सिविलेक ने संवाददाताओं को बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार कि कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं और किसी प्रकार का बड़ा नुकसान नहीं हुआ है ।

प्रशासन की तरफ से लोगों को सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। तुर्की को भूकंप के लिए अत्यधिक जोखिम वाला क्षेत्र माना जाता है क्योंकि यह अरब प्लेट और यूरेसियन प्लेट के बीच में स्थित है। तुर्की के पूर्वी प्रांत के वान में अक्टूबर 2011 में आये रि 7.2 तीव्रता वाले भूकंप में 600 से अधिक लोगों की मौत हो गयी थी।

1999 में देश के पूर्व-पश्चिम में आये दो जबर्दस्त भूकंपों में लगभग 20000 हजार लोगों की मौत हो गयी थी। इसी वर्ष यूनान में रिक्टर पैमाने में 5.9 तीव्रता वाले भूकंप में 143 लोगों की मौत हो गयी थी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it