मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी, अनेक स्थानों पर लू का प्रभाव
राजस्थान की ओर से आ रही गर्म हवाओं के प्रभाव के चलते प्रदेश में भीषण गर्मी का तेवर आज भी रहा।

भोपाल, राजस्थान की ओर से आ रही गर्म हवाओं के प्रभाव के चलते प्रदेश में भीषण गर्मी का तेवर आज भी रहा।
स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश में तेज गर्मी के चलते करीब दो दर्जन से अधिक स्थानों पर लू चलने की संभावाना जतायी गई है। राज्य में एक माह से गर्मी का प्रभाव बना हुआ है। अनेक स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंच गया है। इसके चलते जनजीवन पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। इससे दोपहर के समय अनेक स्थानों पर वाहनों का आवागमन कम देखा गया।
प्रदेश के राजगढ़ और छतरपुर जिले के खजराहो और नाैगांव में कल गर्मी के सख्त तेवर रहे, जहां तापमान 46 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा गया, जो प्रदेश में सर्वाधिक रहा है।
मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों की माने तो गर्मी का ऐसा असर फिलहाल तीन से चार दिन ऐसा ही रहने का अनुमान है। इस समय किसी प्रकार के मौसमी सिस्टम नहीं है, जिससे मौसम शुष्क है।
मौसम विभाग ने बताया कि अगले चौबीस घंटों के दौरान राज्य के सागर, ग्वालियर एवं संभागों के जिलों के अलावा राजगढ़, रायसेन, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, रतलाम, नीमच, मंदसौर, नर्मदापुरम, रीवा, सतना, सीधी, उमरिया तथा छिंदवाड़ा जिले में लू चलने के आसार हैं। विभाग की माने से अगले 24 से 48 घंटों के दौरान मौसम में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है।
राजधानी भोपाल सहित इसके आसपास के क्षेत्रों में आज दोपहर से धूप के तेवर सख्त रहे, जिससे गर्मी का प्रभाव जबर्दस्त रहा। अगले चौबीस घंटों के दौरान भी यहां गर्मी के तेवर इसी तरह के बने रहने के आसार हैं।


