यूटीपैक की बैठक में कई परियोजनाओं को हरी झंडी
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आज राजनिवास में यूटीपैक की 54वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए मथुरा रोड से रिंग रोड की कनेक्टिविटी
नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आज राजनिवास में यूटीपैक की 54वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए मथुरा रोड से रिंग रोड की कनेक्टिविटी, आईटीपीओ प्रगति मैदान क्षेत्र के नीचे भूमिगत सुरंग के माध्यम से मथुरा रोड़ पर भूमिगत यू टर्न मथुरा रोड़ से डब्ल्यू प्वांइट से सुंदर नगर तक व बाहरी रिंग रोड़ पर ग्रेड सेपरेर्टस के प्रस्ताव में मोदी मिल फ्लाई ओवर से कालका जी फ्लाई ओवर को जोड़ने, सावित्री फ्लाई ओवर के दोहरीकरण व मालवीय नगर जंक्शन पर टूवे फ्लाई ओवर को मंजूरी दे दी। इसके साथ लोक निर्माण विभाग की परियोजनाओं में गोपालपुर रेड लाइट से जगतपुर ब्रिज के बीच बाहरी रिंग रोड़ पर दो अंडरपास का निर्माण को मंजूरी दे दी।
यह वजीराबाद से आने वाले हल्के वाहनों के लिए राइट र्टन जो जगतपुर गांव की तरफ जाने के लिए सुविधा प्रदान करेगा। नजफगढ़ क्षेत्र को जाम मुक्त बनाने के लिए फिरनी रोड़ पर नान मोटराइज्ड व्हिकलस लेन के साथ एक तरफ ट्रैफिक परिसंचरण की अल्पावधि योजना को मंजूरी दे दी तो वहीं पुराने यमुना पुल से अप्सरा बार्डर तक जीटी रोड़ के करीडोर की योजना में मौजूदा सीलम पुर फ्लाई ओवर के दोहरीकरण को भी मंजूरी मिली। प्रस्ताव में शास्त्री पार्क जंक्शन में टू वे फ्लाई ओवर भी शामिल हैं।
आश्रम फ्लाई ओवर का विस्तार डीएनडी रिंग रोड तक किया जाएगा ताकि किलकोरी गांव से लाजपत नगर जाने के लिए सुविधा हो सके। वजीराबाद रोड के साथ चैराहे पर मार्जिनल बाउंड रोड़ पर अंडरपास का प्रस्ताव को व किदवई नगर जीपीआरए से अरविंदो मार्ग दिल्ली हाट तक भूमिगत पैदल यात्री कनेक्टिविटी की योजना को भी हरी झंडी मिल गई।


