जूनियर वर्ल्ड एंटरप्रेन्योरशिप फोरम का सातवां संस्करण आयोजित
कार्यक्रम में 65 कॉलेजों के 180 से ज्यादा प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

ग्रेटर नोएडा। बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (बिमटेक) भारत का एक मात्र संस्थान है जो जूनियर वर्ल्ड एंटरप्रेन्योरशिप फोरम को आयोजित करता है, फोरम का उद्देश्य नए एंटरप्रेन्योर्स का निर्माण करना, नए विचारों की उत्पत्ति तथा रचनात्मक अभ्यास को प्रोत्साहित करना है।
जेडब्ल्यूईएफ का आयोजन इसके सदस्य राष्ट्रों में हर साल किया जाता है जिसमें उस राष्ट्र के सफल एंटरप्रेन्योर्स,इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स, सरकारी प्रतिनिधि तथा शैक्षणिक व्यक्ति आमंत्रित किए जाते हैं ताकि वे अपने विचार को निश्चित विषय पर युवा प्रतिभागियों के साथ साझा कर सकें। एंट्रीपायनियर जो कि बिमटेक की इंटरप्रेन्योर सेल है।
अटल इनक्यूबेशन सेंटर के साथ साझेदारी से जूनियर वर्ल्ड एंटरप्रेन्योरशिप के सातवें संस्करण का आयोजन कर रहा है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सुब्रतकर संस्थापक एवं सीईओ विडूली, बिमटेक के डायरेक्टर हरिवंश चतुर्वेदी, डिप्टी डायरेक्टर डॉ. अनुपमवर्मा, प्रोफेसर के. आर.चारी- डीन स्टूडेंट वेलफेयर एवं डॉ. आभाऋषि-सीईओ, अटल इनक्यूबेशन सेंटर के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।
इस अवसर पर सुब्रत कुमार ने अपने विचार व्यक्त किए ,उनके अनुसार एक सफल इंटरप्रेन्योर वही बन सकते हैं, जिनमें यह क्षमता है कि वह अपने विचारों को असीमित तरीके से सोच सकें। डॉ. चतुर्वेदी ने उत्तर प्रदेश में एंटरप्रेन्योरशिप कल्चर को निर्मित करने का संकल्प कराया।
जूनियर वर्ल्ड एंटरप्रेन्योरशिप फोरम का सातवां संस्करण देश के प्रतिष्ठित कॉलेजों जैसे आईआईएम लखनऊ, आईआईएम बोधगया, आईआईएम इंदौर, आईआईएम जम्मू, आईआईएम काशीपुर, आईआईएम नागपुर, आईआईएम उदयपुर, आईएसबी हैदराबाद, आईएमटी गाजियाबाद, आईआईटी, आईएसएम धनबाद, के जे सोमैया इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च सहित 65 कॉलेजों के 180 से ज्यादा प्रतिभागिओं की उपस्थिति में आयोजित हुआ। इस अवसर पर छात्रों के समूहों के द्वारा प्रेजेंटेशन भी दिया गया जिसका विषय था शेयरहोल्डर कॉन्फिडेंस, ए पलाई कॉन्फिडेंस ग्रोथ ऑफ द कंपनी, मार्केट शेयर, शेयर प्राइस, कस्टमर कॉन्फिडेंस इत्यादि।
इसके पश्चात लैगशिप प्रोग्राम द बी प्लान कंपटीशन का आयोजन किया गया जहां टीमों ने उनके बिजनेस आइडियाज को अनुभवी जजों के सामने रखा, इसके पश्चात तीसरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,जिसका नाम था द नेगोशिएटर। इसके पश्चात मनोरंजक प्रतियोगिता त बोला का भी आयोजन किया गया।


