हिमाचल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के सत्रह नये मामलों की पुष्टि
हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के नौ मामले सामने आये हैं तथा पिछले 24 घंटों में सत्रह पाॅजिटिव मामले आने के साथ अब तक राज्य में कोरोना के संक्रमितों की संख्या 290 पहुंच चुकी है ।

शिमला। हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के नौ मामले सामने आये हैं तथा पिछले 24 घंटों में सत्रह पाॅजिटिव मामले आने के साथ अब तक राज्य में कोरोना के संक्रमितों की संख्या 290 पहुंच चुकी है ।
अब तक 73 लोग ठीक होकर घर चले गए है तथा राज्य में अब 216 एक्टिव केस है। यह जानकारी अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य और कोविड-19 के नोडल अधिकारी आर डी धीमान ने आज यहां दी।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह प्रदेश में कोरोना के 9 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं इनमें 5 हमीरपुर व 4 कांगड़ा से हैं। हमीरपुर में जो 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें 34 साल का बकार्टी निवासी जो स्थानीय स्कूल में इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन था, अहमदाबाद से लौटे महल निवासी पति-पत्नी जो डिग्री कॉलेज नादौन में इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन थे। इसके अलावा मुंबई से लौटी गगल नादौन की 32 साल की महिला जो नादौन के एक होटल में इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन थी और कोटा राजस्थान ये लौटा 57 वर्ष के टौणी देवी निवासी है। यह व्यक्ति ललियार स्कूल में इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन था। डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने सभी मामलों की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि इन सभी के सैंपल 26 मई को एकत्र किए गए थे। उन्हें डीसीसी में स्थानांतरित किया जा रहा है तथा प्राथमिक संपर्कों का पता लगाया जा रहा है। जिला कांगड़ा में जो 4 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं इनमें संघोल की 42 साल की महिला, गदरन से 33 वर्ष का पुरुष ,थुरल से 27 साल का युवक शामिल है, ये सभी ठाणे से हिमाचल आए थे और परौर में इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन थे।
इसके अलावा एक 75 साल का बुजुर्ग कोरोना संक्रमित है, जो 4 दिन पहले दिल्ली से आया था। इस व्यक्ति डायलिसिस पर है। बुजुर्ग मंडी के नेरचैक मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित किया जा रहा है। डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने मामलों की पुष्टि की है।
कांगड़ा जिला में नए मामले आने के बाद कुल मामले 73 हो गए हैं, वहीं एक्टिव केस 52 हैं। यहां अभी तक 20 लोग ठीक हुए हैं और एक की मौत हुई है। जिला हमीरपुर की बात करें तो यहां कुल मामले 98 हैं व एक्टिव केस 88 हो गए हैं। 9 लोग ठीक हुए हैं वहीं एक की मृत्यु हुई है।
जबकि गुरुवार को कोरोना के राज्य में आठ नए मामले सामने आए थे, तीन मामले सोलन, चार कांगडा से, देर रात मंडी जिले से भी एक 21 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है। कोरोना संक्रमित युवक हाल ही में पुणे से लौटा था और संस्थागत क्वारंटीन था।


