Top
Begin typing your search above and press return to search.

राजस्थान से अब तक सत्रह महिलाएं पहुंची लोकसभा

विभिन्न राजनीतिक दल महिला सशक्तीकरण की बातें भले ही करते हों लेकिन राजनीति में उनकी स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि राजस्थान से अब तक सिर्फ सत्रह महिलाएं ही लोकसभा पहुंच पाई हैं

राजस्थान से अब तक सत्रह महिलाएं पहुंची लोकसभा
X

जयपुर। विभिन्न राजनीतिक दल महिला सशक्तीकरण की बातें भले ही करते हों लेकिन राजनीति में उनकी स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि राजस्थान से अब तक सिर्फ सत्रह महिलाएं ही लोकसभा पहुंच पाई हैं।

राज्य में 1952 से 2014 तक हुसे 16 लोकसभा चुनावों में मतदाताओं ने 28 बार महिलाओं को चुनाव जिताया है। भारतीय जनता पार्टी की नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पांच बार लोकसभा पहुंची। श्रीमती राजे ने झालावाड़ क्षेत्र से 1989 से 1999 तक लगातार पांच चुनावों में अपनी जीत दर्ज कराई। उनके अलावा कांग्रेस की नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा़ गिरिजा व्यास ने जीत का चौका लगाया है।

डा़ व्यास ने 1991, 1996, 1999 में उदयपुर से तथा 2009 में चित्तौड़गढ़ से लोकसभा चुनाव जीता। जयपुर की पूर्व महारानी गायत्री देवी ने जयपुर से स्वतंत्र पार्टी के प्रत्याशी के रुप में 1962 से 1971 तक लगातार तीन बार चुनाव में जीत हासिल की।

कांग्रेस की निर्मला कुमारी ने चित्तौड़गढ से 1980 तथा 1984 में चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंची। इसी प्रकार ऊषा देवी ने सवाईमाधोपुर (सुरक्षित) सीट पर 1996 एवं 1998 में कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़कर जीत हासिल की जबकि बारह महिलाओं को एक एक बार लोकसभा पहुंचने का अवसर मिला।

वर्ष 1967 में जोधपुर की पूर्व महारानी कृष्णा कुमारी ने जोधपुर से निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में , पूर्व मुख्यमंत्री मोहन लाल सुखाड़िया की पत्नी इंदुबाला सुखाड़िया ने 1984 उदयपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी के रुप में , पूर्व महारानी और भाजपा उम्मीदवार महेन्द्रा कुमारी 1991 में अलवर से , पूर्व पर्यटन मंत्री कृष्णेन्द्र कौर (दीपी) भरतपुर से भाजपा, 1996 में पूर्व महारानी दिव्या सिंह 1996 में भरतपुर से भाजपा, महिलाकांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष प्रभा ठाकुर 1998 में अजमेर से , जसकौर मीणा 1999 में सवाईमाधोपुर से भाजपा, पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी उदयपुर से भाजपा एवं सुशीला जालौर से भाजपा, वर्ष 2009 में ज्योति मिर्धा नागौर से कांग्रेस एवं चन्द्रेश कुमारी जोधपुर से कांग्रेस तथा वर्ष 2014 के सोलहवीं लोकसभा चुनाव में संतोष अहलावत झुंझुनूं संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के रुप में चुनाव जीती।

डा़ गिरिजा व्यास 1998, 2004 एवं 2014 में लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। इसी तरह निर्मला कुमारी ने 1989 में चुनाव हार गयीं। इंदुबाला सुखाडि़या को 1989, महेन्द्र कुमारी को 1998, प्रभा ठाकुर को 1999, ऊषा देवी को 1999, किरण माहेश्वरी को 2009 , जसकौर को 2004 तथा संतोष अहलावत को 2004 में चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा।

हारा।

अब तक हुए सोलह लोकसभा चुनावों में से 1957 में दूसरी एवं 1977 छठी लोकसभा चुनाव में एक भी महिला प्रत्याशी ने चुनाव मैदान में नहीं उतरी। अब तक 180 महिला प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा। डा़ व्यास तथा निर्दलीय प्रत्याशी मेहमूदा बेगम अब्बासी ने सबसे अधिक सात सात बार चुनाव लड़ा। डा़ व्यास ने चार बार जीत दर्ज की लेकिन मेहमूदा बेगम हर बार अपनी जमानत भी नहीं बचा पाई।

इन चुनावों में कांग्रेस ने सबसे अधिक 27 महिलाओं को चुनाव मैदान में उतारा जबकि भाजपा ने 19 महिलाओं को चुनाव लड़ने का मौका दिया। इन दोनों प्रमुख दलों की महिला उम्मीदवार बराबर 12-12 बार चुनाव जीता जबकि स्वतंत्र पार्टी ने तीन तथा एक बार निर्दलीय उम्मीदवार ने बाजी मारी।

इन प्रमुख दोनों दलों के अलावा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) जनता पार्टी, जनता दल, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (एल) सीपीआई,आरजेडी, समाजवादी पार्टी तथा अन्य दलों ने अपने महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे लेकिन किसी को सफलता नहीं मिली और सभी की जमानत जब्त हो गई। हालांकि पिछले लोकसभा चुनाव में जमीदारा पार्टी की शिमला देवी नायक ने एक लाख से अधिक मत हासिल किये लेकिन उन्हें भी जमानत खोनी पड़ी।

राज्य में पहले लोकसभा चुनाव में केवल दो महिलाओं ने चुनाव लड़ा। जिसमें जनसंघ की रानी देवी भार्गव एवं निर्दलीय शारदा बाई दोनों ही अपनी जमानत नहीं बचा पाई। इसके बाद तीसरी लोकसभा के चुनाव में छह महिलाओं ने चुनाव लड़ा उनमें एक महिला ने चुनाव जीता जबकि 1967 में दो महिलाओं में एक, वर्ष 1971 में चार में दो, 1980 में पांच में एक, 1989 में छह में दो, 1989 में छह में एक, 1991 में चौदह में केवल दो, 1996 में पच्चीस में चार, 1998 में बीस में तीन 1999 में पन्द्रह में तीन, 2004 में सत्रह में दो, 2009 में इक्कतीस में तीन तथा वर्ष 2014 में 27 महिला प्रत्याशियों में केवल एक महिला ही चुनाव जीत पायी ।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it