पुड्डुचेरी में कोरोना के सात नये मामले
केन्द्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में बुधवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के सात नये मामले सामने आने के साथ प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 90 हो गई।

पुड्डुचेरी। केन्द्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में बुधवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के सात नये मामले सामने आने के साथ प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 90 हो गई।
चिकित्सा सेवाओं के निदेशक डॉ. मोहन कुमार ने आज यहां यह जानकारी दी। डॉ. कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि इस वायरस की चपेट में आए तीन मरीज ठीक हो गए है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है और इसके साथ ही 57 सक्रिय मरीजों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नये संक्रमित मामलों में 80 वर्षीय पुरुष और 75 वर्षीय महिला भी शामिल हैं। नये संक्रमित मामले मुथियालपेट, धर्मपुरी, नेत्तापक्कम, मुथियालपेट, कादिरगमाम, थावलाकुप्पम और मुग्रुगंबक्कम से हैं और इसके साथ ही नये कंटेनमेंट जोन बढ़कर 30 हो गए हैं।
डॉ. कुमार ने लोगों से अधिक सतर्क रहने को कहा है और केन्द्रशासित प्रदेश के कराईकल, माहे और यनम क्षेत्र को कोरोना मुक्त बताया है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन नियमों में ढील देने के बाद सड़कों पर कई वाहनों के चलने के बाद वायु और ध्वनि प्रदूषण बढ़ गया है।
प्रदेश में अब तक 90 लोग कोराना से संक्रमित हुए हैं जिनमें से 33 मरीज ठीक हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। बाकी 57 सक्रिय लोगों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है, जिसमें से दो मरीजों को सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में वेंटिलेटर में रखा है और दो को जिपमर अस्पताल में वेटिलेटर में रखा गया है।


