आगामी चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस छत्तीसगढ़ में करेंगी सात बड़े पिछड़ा वर्ग सम्मेलन
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने पिछड़े वर्गों का आगामी विधानसभा चुनावों में साधने के लिए सात बड़े संभाग स्तरीय पिछड़ा वर्ग सम्मेलन आयोजित करेंगी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने पिछड़े वर्गों का आगामी विधानसभा चुनावों में साधने के लिए सात बड़े संभाग स्तरीय पिछड़ा वर्ग सम्मेलन आयोजित करेंगी।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने आज यहां जारी बयान में बताया कि 04 अक्टूबर को बिलासपुर संभाग के चांपा में 05 अक्टूबर को रायपुर संभाग के बिलाईगढ़ में दोपहर में तथा इसी दिन शाम को बलौदाबाजार में 07 अक्टूबर को दुर्ग संभाग के कवर्धा में 08 अक्टूबर को सरगुजा संभाग के सूरजपुर में 09अक्टूबर को बस्तर संभाग के चारामा में एवं 10 अक्टूबर को जगदलपुर में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन आयोजित होगा।
उन्होने बताया कि इन सम्मेलनों की रूपरेखा बनाने एवं इसे प्रभावी बनाने की रणनीति तय करने के लिए कल एक अक्टूबर को यहां प्रदेश के पिछडा वर्ग विभाग के कांग्रेस पदाधिकारियों एवं प्रदेश कांग्रेस पिछडा वर्ग विभाग प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों एवं नगरीय निकाय,त्रिस्तरीय पंचायतीराज के प्रतिनिधियों की बैठक आहूत की गयी है।
बैठक में अखिल भारतीय पिछडा वर्ग विभाग के अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू,प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल, प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत एवं राज्यसभा सांसद छाया वर्मा सहित प्रदेश के वरिष्ठ नेतागण विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।


