ओडिशा में करंट लगने से मौत सात हाथियों की मौत
ओडिशा के ढेंकनाल जिले के कमलंगा गांव में हाथियों के एक बड़े झुंड में कम से कम सात हाथियों की करंट लगने से मौत हो गयी

भुवनेश्वर। ओडिशा के ढेंकनाल जिले के कमलंगा गांव में हाथियों के एक बड़े झुंड में कम से कम सात हाथियों की करंट लगने से मौत हो गयी।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां आज यह जानकारी दी। यह दुर्घटना उस समय हुई जब 13 हाथियों का एक झुंड गांव के बीचों-बीच होकर गुजर रहा था। धान के खेतों की ओर बढ़ते समय खेतों के ऊपर से गुजर रही 11 किलोवाट की झूलती लाइन से किसी हाथी का संपर्क हो गया और ये हाथी बिजली की चपेट में आ गये।
वन अधिकारियों ने आरोप लगाया कि उन्होंने इससे पहले केंद्रीय बिजली आपूर्ति प्राधिकरण (सीईएसयू) से कहा था कि वे तार को कस कर बांधें तथा अापूर्ति बहाल करने के लिए सभी सावधानी बरतें लेकिन सीईएसयू प्राधिकरण की ओर से काेई कार्रवाई नहीं की गई।
हाथियों के बिजली की चपेट में आने की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय मुख्य संरक्षक वन (आरसीसीएफ) और मंडल वन अधिकारी (डीएफओ) भी घटनास्थल पर पहुंच गये।
सूत्रों ने कहा कि रेलवे ट्रैक के निर्माण के लिए 11 केवी लाइन खींची गई थी। स्थानीय ग्रामवासियों ने आरोप लगाया कि तार की ऊंचाई निर्धारित ऊंचाई की तुलना में काफी नीचे थी इसी का नतीजा है कि हाथियों को झुंड इन तारों के संपर्क में आ गया।
इस घटना में सात हाथियों की मौत हो गयी और छह अन्य हाथी भाग कर घने जंगल की ओर चले गये।


