पनेका में सात दिवसीय रासेयो शिविर संपन्न
कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन महाविद्यालय प्राचार्य डा. श्रीमती सुमन सिंह बघेल के मार्गदर्शन में किया गया

राजनांदगांव। 12 से 16 दिसंबर तक ग्राम पनेका में शासकीय कमला देवी राठी महिला महाविद्यालय में रायेसो शिविर का सात दिवसीय आयोजन किया गया था। जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी अनेक कार्यक्रम संपन्न किये गये।
छात्राओं ने नालियों, तालाबों एवं अन्य स्थानों की सफाई करके स्वच्छता हेतु प्रेरित किया गया।
वहीं रैली के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के संबंध में जागरूक किया। शिविर में 12 दिसंबर को डा. ईश्वरी सोनी द्वारा ग्रामीण इलाकों में होने वाले बीमारियों से बचाव एवं उपचार के संबंध में जानकारी दी गई।
13 दिसंबर को नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन लायनेस क्लब एवं उदयाचल संस्था के सौजन्य से किया गया। 14 दिसंबर को एडिशनल एसपी श्रीमती सुरेखा चौबे द्वारा बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया गया।
15 दिसंबर को प्राध्यापक केके द्विवेदी द्वारा पर्यावरण संरक्षण के संबंध में जानकारी दी गई। इन कार्यक्रमों के अलावा छात्राओं ने पूरे सप्ताह सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूकता फैलायी एवं उनका मनोरंजन किया गया।
सात दिवसीय इस शिविर में छात्राओं ने ग्रामीणों का मन मोह लिया। जिसके प्रतिफल के रूप में शिविर के अंतिम दिन गांव वालों ने सरपंच, पंच एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रामकुमारी धुर्वा का शाल, श्रीफल, प्रतिक चिह्न एवं छात्राओं को उपहार देकर शिविर की सफलता का प्रमाण दिया। कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन महाविद्यालय प्राचार्य डा. श्रीमती सुमन सिंह बघेल के मार्गदर्शन में किया गया।


