Begin typing your search above and press return to search.
फिल्म राधे में फाइट सीन के लिये साढ़े सात करोड़ होंगे खर्च
बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म राधे में फाइट सीन के लिये साढ़े सात करोड़ रूपये खर्च होंगे

मुंबई । बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म राधे में फाइट सीन के लिये साढ़े सात करोड़ रूपये खर्च होंगे।
प्रभुदेवा के निर्देशन में बनने वाली सलमान खान की अगली फिल्म राधे का ऐलान हो चुका है। बताया जा रहा है कि सलमान की इस फिल्म के क्लाइमैक्स में अच्छा खासा पैसा खर्च किया जाने वाला है। फिल्म राधे के क्लाइमैक्स में हैवी वीएफएक्स तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। कहा जा रहा है कि इसके लिए मेकर्स वही तकनीक इस्तेमाल करेंगे जो बाहुबली के पार्ट 1 और पार्ट 2 में इस्तेमाल की गई थी। बताया जा रहा है कि 20 मिनट के इस सीक्वेंस पर तकरीबन 7.50 करोड़ रुपये बजट खर्च किए जाने की अनुमति सलमान खान ने भी दे दी है।
बताया जा रहा है कि इस एक्शन सीक्वेंस में सलमान खान और रणदीप हुड्डा नजर आएंगे। ये हाई ऑक्टेन एक्शन सीन स्टूडियो में शूट किए जाएंगे।
Next Story


