अग्रहरि वैश्य समाज का गठन, कृष्णा अध्यक्ष
अग्रहरी वैश्य गुप्ता समाज का जिला स्तरीय गठन किया गया। भूतेश्वरनाथ मंदिर प्रांगण में संपन्न बैठक गरियाबंद के सभी ब्लाको के पडोसी जिले धमतरी

गरियाबंद। अग्रहरी वैश्य गुप्ता समाज का जिला स्तरीय गठन किया गया। भूतेश्वरनाथ मंदिर प्रांगण में संपन्न बैठक गरियाबंद के सभी ब्लाको के पडोसी जिले धमतरी, रायपुर के भी गुप्ता समाज के लोग शामिल हुए जिसमे सर्वसमिति से समाज पदाधिकारियो का चयन किया गया।
समाज के संरक्षक सेवाराम गुप्ता गरियाबंद, जिलाध्यक्ष कृष्णा गुप्ता कुरेडादादर को बनाया गया। इसके साथ ही मोहनल गुप्ता कुरूदको उपाध्यक्ष, मनोज गुप्ता नागाबुड़ा को सचिव तथा सेवाराम गुप्ता धमतरी को सह सचिव बनाया गया है। इसमे अन्य जिलो से समाज के लोगो को पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। समाज के सरंक्षक सेवाराम गुप्ता ने बताया कि बैठक मे विभिन्न सामाजिक मुद्दो पर चर्चा करने के बाद समाज को एकजुट, संगठित करने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर उत्तम गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता, अवध गुप्ता, उमेश गुप्ता, मोहित अग्रवाल, नोहर अग्रवाल, झवर अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, टिलेश्वर गुप्ता, हरि गुप्ता, डिगेश गुप्ता, कामता गुप्ता, मनोज गुप्ता, बलराम गुप्ता, रेखलाल गुप्ता, प्रकाश अग्रवाल, यादलाल अग्रवाल, रैन गुप्ता, पुनीत राम गुप्ता, छोटु गुप्ता सहित अग्रहरी वैश्य समाज के लोग बडी संख्या में मौजुद थे।


