Top
Begin typing your search above and press return to search.

नर्मदा की तर्ज पर बेतवा को बचाने निकाली जाये सेवा यात्रा: शिवराज

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि नर्मदा सेवा यात्रा की तर्ज पर बेतवा को बचाने के लिए भी सेवा यात्रा निकाली जाये

नर्मदा की तर्ज पर बेतवा को बचाने निकाली जाये सेवा यात्रा: शिवराज
X

विदिशा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि नर्मदा सेवा यात्रा की तर्ज पर बेतवा को बचाने के लिए भी सेवा यात्रा निकाली जाये।

चौहान ने यहां आयोजित नदी अभियान कार्यक्रम में कहा कि बेतवा बरसाती नदी बनकर ना रह जाये, इसके लिए नदी के दोनो तरफ एक-एक किलोमीटर तक फलदार पौधे लगाए जाएंगे। शासकीय भूमि पर पौधे लगाने का कार्य तो होगा ही, साथ ही साथ निजी भूमिधारक कृषकबंधु भी इस काम में अपनी सहभागिता निभाएं।

उन्होंने कहा कि किसानों के द्वारा अपनी निजी भूमि पर पौधे लगाने पर उन्हें पचास प्रतिशत अनुदान पर शासन पौधे मुहैया कराएगी और शुरू के तीन वर्षो तक संबंधित किसानों को राज्य सरकार द्वारा मुआवजा राशि भी दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि नदियां मानव जीवन का आधार हैं, प्रदेश की नदियों में कल-कल जल बहे इसके लिए अब नदियों को बचाने के लिए आमजनों को भी साथ आना होगा। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी को हम प्रचुर मात्रा में जल और अच्छा पर्यावरण विरासत में दें, इसके लिए सदगुरू जग्गी वासुदेव द्वारा छेडे गए अभियान में हम सबकों बढ़-चढ़कर भाग लेना होगा।

इस अवसर पर नदी अभियान के प्रेरणायेता सदगुरू जग्गी वासुदेव ने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार ने नदी अभियान को धरातल पर अवतरित करने के कार्यो में सबसे ज्यादा मदद की है।

उन्होंने पौधो पर अनुदान देने की घोषणा को मील का पत्थर बताते हुए आग्रह किया कि अधिक से अधिक पौधे रोपे जाए और उन्हें जीवित रखा जाए। फलदार पौधे लगाने एवं औषधीय खेती करने से जहां किसानों को अधिक मुनाफा होगा वही बेहतर पर्यावरण और नदियों में जल की मात्रा बनी रहेगी।

सदगुरू ने नदी अभियान से जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि 8000980009 पर मिस्ड कॉल कर अभियान में जरूर शामिल हो। इससे पहले सदगुरू जग्गी वासुदेव और मुख्यमंत्री चौहान ने सपत्नीक बाढ वाले गणेश मंदिर के समीप बने बेतवा नदी के तट पर पहुंचकर पूजा अर्चना की। सदगुरू ने बेतवा नदी के साथ स्वंय की सेल्फी ली। कार्यक्रम के पूर्व सदगुरू का अभूतपूर्व स्वागत किया गया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it