Top
Begin typing your search above and press return to search.

सिलसिलेवार चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया

 जिले के अकलतरा एवं मुलमुला क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में सिलसिलेवार चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर गिरोह का अकलतरा-मुलमुला पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने पर्दाफाश किया है

सिलसिलेवार चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया
X

जांजगीर। जिले के अकलतरा एवं मुलमुला क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में सिलसिलेवार चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर गिरोह का अकलतरा-मुलमुला पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने पर्दाफाश किया है। संयुक्त टीम ने गिरोह के छह सदस्यों से करीब दो लाख का माला बरामद किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल हैं।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले के अकलतरा एवं मुलमुला थाना क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में चोरों द्वारा लगातार चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था। सरकारी स्कूलों में लगातार हो रही चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव द्वारा अज्ञात चोरों की पतासाजी के लिए क्राइम ब्रांच टीम को निर्देशित किया गया था। एसएसपी के निर्देश पर क्राइम ब्रांच प्रभारी द्वारा चोरों की पतासाजी के लिए मुखबिर सक्रिय किया गया था। इसी दौरान क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लडक़े नए-नए पंखों को केवल 500 रुपए में बेचने के लिए सौदा कर रहे है। मुखबिर से मिली सूचना को क्राइम ब्रांच प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। मुखबिर के द्वारा सूचना मिलने पर आरोपियों को पकड़ा गया, जिसमें ग्राम मुरलीडीह निवासी नरेन्द्र नोरगे बताया।

पंखा के संबंध में पूछताछ करने पर पहले तो उसके द्वारा गोलमोल जवाब दिया गया, किन्तु कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने ग्राम अर्जुनी में चोरी करना कबूल किया। आगे उसने बताया कि अपने साथी अनिकेत, पेटू, केशव और दो अपचारी बालकों के साथ मिलकर ग्राम अर्जुनी के शासकीय हाईस्कूल में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी की निशानदेही पर उसके अन्य साथियों को भी पकड़ा गया।

आरोपियों से जब्त सामान

चोरी के वारदात में आरोपियों से जब्त सामानों में सीलिंग पंखा 33 नग, बैटरी चार नग, कूलर दो नग, स्टैण्ड पंखा दो नग, एग्जॉस्ट फैन चार नग, स्टील गिलास 15 नग, पेटी एक नग, वेट मशीन एक नग, कटर ग्राइंडर एक नग, मॉनिटर एचसीएल दो नग, माउस व स्पीकर तीन नग, सबमर्सिबल पम्प चार नग, दरी 5 नग, डीजल पम्प एक नग, दीवार घड़ी दो नग, इंडक्शन चूल्हा एक नग, रेडियो एक नग, स्टार्टर दो नग, साइकिल एक नग, केबल वायर, चोरी में प्रयुक्त यामहा बाइक एवं चोरी में प्रयुक्त औजार को जब्त किया गया है। जब्त किए गए सामानों की अनुमानित कीमत करीब दो लाख रुपए है।

इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने इस मामले में 22 वर्षीय नरेंद्र नोरगे पिता दुखुराम नोरगे, 19 वर्षीय केशव राय पिता प्रेमलाल राय, 22 वर्षीय रंजीत उर्फ पेटू पिता परदेशी, 18 वर्षीय अनिकेत टंडन पिता प्रमोद टण्डन एवं दो अपचारी बालक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी आरोपी मुलमुला थाना अंतर्गत ग्राम मुरलीडीह के निवासी हैं। क्राइम ब्रांच प्रभारी ने बताया कि इनके गिरोह में और भी चार सदस्य हैं, जो चोरियों में शामिल थे। फिलहाल वे चारों फरार हैं, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के सामानों को जब्त कर लिया गया है।

वहीं पकड़े गए आरोपियों को भादवि की धारा 457, 380, 379, 41(1-4), सीआरपीसी 379 के तहत गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई में अकलतरा थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश मिश्रा, क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, उपनिरीक्षक द्वारिका राठौर, सहायक उपनिरीक्षक दिलीप सिंह, प्रदीप यादव, फुलेश्वर सिदार, प्रधान आरक्षक लाला राम खूंटे, भोलेनाथ तिवारी, सुरेंद्र कश्यप, गौरीशंकर कौशिक, आरक्षक लक्ष्मीकांत कश्यप, रेमन सिंह राजपूत, राजेश कोसले, अतीस पारीक, मोहन साहू शामिल थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it