अपने काम से काम रखें लिवरपूल के मुख्य कोच जुर्गेन क्लोप: सर्गियो रामोस
रियल मेड्रिड फुटबाल टीम के कप्तान सर्गियो रामोस ने लिवरपूल के मुख्य कोच जुर्गेन क्लोप को चेतावनी देते हुए कहा कि वह अपने काम से काम रखें

मेड्रिड। रियल मेड्रिड फुटबाल टीम के कप्तान सर्गियो रामोस ने लिवरपूल के मुख्य कोच जुर्गेन क्लोप को चेतावनी देते हुए कहा कि वह अपने काम से काम रखें।
वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, क्लोप द्वारा लिवरपूल की हार का कारण मोहम्मद सलाह की चोट को बताए जाने के कारण रामोस ने यह बात कही।
लिवरपूल को रियल के खिलाफ खेले गए मैच में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में पहले हाफ में चोटिल होने के कारण मैदान से बाहर हो गए। वह इस मैच में रामोस से टकरा गए थे।
इस घटना के बारे में रामोस ने कहा, "मैं बार-बार इसे नहीं दोहराने वाला हूं। मैंने इस घटना पर पहले ही अपने विचार बता दिए हैं। यह जान-बूझ कर नहीं हुआ था। सलाह ने पहले मेरा हाथ खींचा था।"
रामोस ने कहा, "यह पहला फाइनल नहीं, जो क्लोप हारे हैं। उन्हें अपने काम से काम रखना चाहिए। हम में से कई खिलाड़ी कई वर्षो से उच्च स्तरीय फुटबाल खेल रहे हैं।"


