चोट के कारण सेरेना विलियम्स ने लिया फ्रेंच ओपन से अपना नाम वापस
अमेरिका की टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने चोट के कारण साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है

पेरिस। अमेरिका की टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने चोट के कारण साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है।
सेरेना को यहां फिलिप काट्रियर कोर्ट पर चौथे दौर के मुकाबले में रूस की मारिया शारापोवा से भिड़ना था, लेकिन चोट के कारण वो कोर्ट पर ही नहीं उतरीं और शारापोवा को बिना मेहनत के क्वार्टर फाइनल का टिकट मिल गया।
सेरेना ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मुझे पेस मसल्स में कुछ समस्या है। मैं इस समय सर्विस नहीं कर सकती हूं। इसलिए मेरे लिए खेलना मुश्किल है।"
यह इन दोनों दिग्गजों के बीच 22वां मुकाबला होता। सेरेना ने पिछले साल सितंबर में बेटी को जन्म दिया था। उसके बाद से 23 ग्रैंड स्लैम जीतने वाली यह खिलाड़ी पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही थीं।
सेरेना ने शारापोवा के खिलाफ लगातार 18 सेट जीते हैें। इस बार टेनिस प्रशंसकों को एक और अच्छे मुकाबले की उम्मीद थी लेकिन वो पूरी नहीं हो सकीं।


