सेरेना विलियम्स बार-बार डोप टेस्ट से परेशान
अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने बार-बार हो रहे डोप टेस्ट से परेशान हो गई

वाशिंगटन। अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने बार-बार हो रहे डोप टेस्ट से परेशान हो गई हैं। वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, सेरेना ने ट्विटर के जरिए अपनी इस परेशानी को साझा किया। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अगर खेल को साफ-सुथरा रखने का यहीं तरीका है, तो वह इसके लिए तैयार हैं।
...and it’s that time of the day to get “randomly” drug tested and only test Serena. Out of all the players it’s been proven I’m the one getting tested the most. Discrimination? I think so. At least I’ll be keeping the sport clean #StayPositive
— Serena Williams (@serenawilliams) July 25, 2018
पिछले माह सेरेना ने अमेरिका की डोपिंग रोधी एजेंसी से उनके लगातार हो रहे डोप टेस्ट के संबंध में चर्चा भी की। सेरेना ने कहा कि अन्य टेनिस खिलाड़ियों के मुकाबले उनके डोप टेस्ट अधिक हो रहे हैं।
इस चर्चा के बाद अमेरिकी डोपिंग रोधी एजेंसी ने पुष्टि करते हुए बताया कि 2018 में सेरेना के पांच डोप टेस्ट हो चुके हैं और वह सभी टेस्ट में सफल रही हैं।
अपने करियर में 23 ग्रैंड स्लैम जीत चुकीं सेरेना ने ट्विटर पर जारी पोस्ट में कहा, "अब समय यह आ गया है कि कभी भी डोप टेस्ट हो रहा है और सिर्फ सेरेना पर। यह साबित हो चुका है कि सभी खिलाड़ियों की तुलना में मेरे डोप टेस्ट अधिक हुए हैं। भेदभाव? मुझे ऐसा महसूस होता है। कम से कम मैं तो इस खेल को साफ-सुथरा रखूंगी।"
एक अन्य ट्वीट में सेरेना ने कहा, "चाहे जो भी हो इस खेल को साफ-सुथरा रखने के लिए मैं कुछ भी करने के लिए तैयार हूं। जो करना है कीजिए। मैं उत्साहित हूं।"
But I’m ready to do whatever it takes to have a clean sport so bring it on. I’m excited.
— Serena Williams (@serenawilliams) July 25, 2018
सेरेना तीन अगस्त से शुरू हो रहे रोजर्स कप से टेनिस कोर्ट पर वापसी के लिए तैयार हैं। उन्हें इसके लिए वाइल्ड कार्ड दिया गया है।


