सिद्दारामैया ने कहा- लिंगायत को अलग दर्जा देना चुनावी मुद्दा नहीं
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारामैया ने आज कहा कि लिंगायत को अलग दर्जा देना चुनावी मुद्दा नहीं है और इसीलिए पार्टी चुनाव अभियान के दौरान इस मसले पर मौन है।

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारामैया ने आज कहा कि लिंगायत को अलग दर्जा देना चुनावी मुद्दा नहीं है और इसीलिए पार्टी चुनाव अभियान के दौरान इस मसले पर मौन है।
सिद्दारामैया ने बेंगलोर रिपोर्ट्स गिल्ड और बेंगलोर प्रेस क्लब की ओर से यहां आयोजित प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में कहा कि लिंगायत समुदाय को अलग से अल्पसंख्यक दर्जा देने के राज्य मंत्रिमंडल की सिफारिश केंद्र को भेज दिया गया है और अब गेंद केंद्र के पाले में है।
उन्होंने कहा कि संत, फिलॉस्फर और सामाजिक सुधारक बसावेश्वरा के अनुयाइयों की मांग पर अलग लिंगायत धर्म के गठन की मांग को देखते हुए सरकार ने राज्य अल्पसंख्यक आयोग को इस मसले को देखने का निर्देश दिया था। इस मसले के अध्ययन के लिए आयोग की ओर से गठित कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने निर्णय लिया तथा इसके पीछे किसी प्रकार की मंशा नहीं थी।
ऐसे ही कार्यक्रम में भाग लेने वाले भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी एस येद्दियुरप्पा ने इसे चुनावी चाल बताते हुए सिद्दारामैया पर इस समुदाय की भावनाओं काे भड़काने तथा समाज को बांटने का आराेप लगाया। उन्होंने कहा कि उसी समुदाय से आने वाले श्री सिद्दारामैया इस समुदाय का वोट हासिल करना चाहते हैं।


