पुरूष व महिला स्वास्थ्य कर्मी को सेवा से पृथक करना उचित नहीं : प्रमोद शर्मा
बलौदाबाजार जिले में कोरोना के प्रकोप के समय अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए ईमानदारी से अपनी सेवा देकर हजारों मरीजों की जान बचाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को इस तरह से सेवा से पृथक करना उचित नहीं है

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले में कोरोना महामारी के भयंकर प्रकोप के समय अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए ईमानदारी से अपनी सेवा देकर हजारों मरीजों की जान बचाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को इस तरह से सेवा से पृथक करना उचित नहीं है। उक्त बातें बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा ने सैकड़ों की संख्या में पुरूष व महिला स्वास्थ्य कर्मियों के प्रतिनिधि मंडल के समझ कही। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि आप लोगों की सेवाएँ लगातार बनी रहे। इस बाबत् उच्च अधिकारियों से बात की जावेगी। इस संबंध में श्री शर्मा ने स्वास्थ्य मंत्री एवं प्रभारी मंत्री, कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नाम पत्र लिखकर इनकी सेवाओं को जारी रखने पत्र लिखा।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से मीना सुरतांगे, उषा साहू, मेघश्याम वर्मा, निकेतन वर्मा, राजेश्वर साहू, सुशील, रवि मोरे, माया, दिव्या, राकेश, हेमलाल, चन्द्रशेखर, तुन्नीसाहू, संतोष आदि बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। इस अवसर पर संजय शर्मा, गजेन्द्र चन्द्राकर, मनोज तिवारी (विधायक प्रतिनिधि), जितेन्द्र महाले सभापति नगर पालिका, पारसमणी साहू, सुरेन्द्र साहू, अमितेश नेताम, कन्हैया सेन, मोती साहू, रविशंकर साहू, निशीकांत पटेल आदि मौजूद रहे।


