बेटियों को भेजा भेल लेने फिर खुद पर मिट्टी का तेल डालकर किया आत्मदाह
माना थाने के अंतर्गत युवक ने खुद के ऊपर मिट्टी का तेल छिडक़र आत्मदाह कर लिया है। 42 वर्षीय भूषण बैस मानसिक रूप से बीमार बताया गया है

रायपुर। माना थाने के अंतर्गत युवक ने खुद के ऊपर मिट्टी का तेल छिडक़र आत्मदाह कर लिया है। 42 वर्षीय भूषण बैस मानसिक रूप से बीमार बताया गया है। गुरुवार को वह घर के अंदर से कुंडी बंद करके अपनी दोनों बेटियों को भेल लेने के लिए भेज दिया। उसके बाद वह घर के अंदर खुद के ऊपर मिट्टी का तेल छिडक़र आग लगा ली। आग लगने से वह बुरी तरह से जल गया था जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
मौके पर पहुंचकर माना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। माना पुलिस के मुताबिक माना बस्ती निवासी भूषण बैस 42 वर्ष आदतन शराबी था। वह पिछले कई सालों से काम धंधा नहीं कर रहा था। उसके दो बेटी और एक बेटा है। दोनों बेटी बड़ी है और बेटा छोटा है। मृतक की पत्नी फैक्ट्री में मजदूरी करती है। इससे परिवार का गुजर.बसर होता है।
मृतक की पत्नी रोज की तरह गुरुवार को फैक्ट्री में काम करने चली गई थी। मृतक अपनी दो बच्चियों के साथ घर में था। बेटा बाहर गया था। गुरुवार की दोपहर करीब ढाई बजे भूषण बैस अपनी दोनों बेटियों को भेल लेने के भेजकर खुद के ऊपर मिट्टी का तेल छिडक़र आग लगा लिया। आग लगने से पूरे घर में घुआं फैल गया। इतने में दोनों बेटी भेल लेकर वापस आई तो देखा कि घर में आग लग गई है। दोनों चीख पुकार शुरू कर दी। शोर गुल देखकर आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए।
किसी तरह घर का दरवाजा तोडक़र देखा तो मृतक पूरी तरह से जल गया था जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।


