शुरुआती गिरावट के बाद रिकॉर्ड स्तर पर पहुँचा सेंसेक्स
सेंसेक्स बीच कारोबार में 40,606.91 अंक की ऐतिहासिक ऊँचाई को छूने के बाद गत दिवस के मुकाबले 221.55 अंक यानी 0.55 प्रतिशत की बढ़त में 40,469.78 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ

मुंबई । मोदी सरकार के “पिछले कार्यकाल में अधूरे रहे” आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ाने संबंधी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान के बाद बैंकिंग तथा वित्तीय कंपनियों में लिवाली से घरेलू शेयर बाजार आज शुरुआती गिरावट से उबरने में कामयाब रहे तथा बीएसई का सेंसेक्स नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया।
सेंसेक्स बीच कारोबार में 40,606.91 अंक की ऐतिहासिक ऊँचाई को छूने के बाद गत दिवस के मुकाबले 221.55 अंक यानी 0.55 प्रतिशत की बढ़त में 40,469.78 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 43.80 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की मजबूती के साथ 11,961 अंक पर बंद हुआ जो 11 जून के बाद का इसका उच्चतम स्तर है। बीच कारोबार में यह 12 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर पर को पार कर 12,002.90 अंक तक पहुँचने में कामयाब रहा। इस साल 11 जून के बाद यह पहला मौका है जब निफ्टी 12 हजार अंक के पार पहुँचा है।
श्रीमती सीतारमण के बयान के बाद निजी बैंकिंग तथा वित्तीय कंपनियों में लिवाली तेज हो गयी। रियलिटी, बैंकिंग और वित्त समूहों में सबसे ज्यादा बढ़त रही। सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक के शेयर ढाई प्रतिशत से अधिक चढ़े। एचडीएफसी और इंडसइंड बैंक में करीब पौने दो फीसदी, एचडीएफसी बैंक में करीब डेढ़ फीसदी और टाटा मोटर्स में सवा प्रतिशत से अधिक की तेजी देखी गयी।
भारती एयरटेल ने सवा तीन प्रतिशत से अधिक का नुकसान उठाया। रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी और मारुति सुजुकी के शेयर भी एक फीसदी के करीब टूटे।
सेंसेक्स 63.62 अंक की बढ़त में 40,311.85 अंक पर खुला और खुलते ही लाल निशान में चला गया। दोपहर से पहले यह 40,037.53 अंक तक उतर गया। हालाँकि बाद में बड़ी कंपनियों में लिवाली होने से यह हरे निशान में लौटने में कामयाब रहा। बीच कारोबार में 40,606.91 अंक के ऐतिहासिक स्तर को छूने के बाद यह गत दिवस की तुलना में 221.55 अंक ऊपर 40,469.78 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 16 कपंनियाँ हरे निशान में और शेष 14 लाल निशान में रहीं।
बीएसई के समूहों में रियलिटी में सर्वाधिक 2.59 प्रतिशत की तेजी रही। बैंकिंग समूह का सूचकांक 1.39 फीसदी और वित्त का 1.05 फीसदी की बढ़त में रहा। बुनियादी वस्तुओं, स्वास्थ्य, इंडस्ट्रियल्स, आईटी, ऑटो, पूँजीगत वस्तुओं, धातु, बिजली एवं टेक समूहों में भी तेजी रही। टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद समूह का सूचकांक 5.30 प्रतिशत और दूरसंचार का 2.69 प्रतिशत लुढ़का। सीडीजीएंडएस, पीएसयू, एफएमसीजी, यूटिलिटीज और तेल एवं गैस समूहों के सूचकांक भी लाल निशान में रहे।
बीएसई की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 2.64 प्रतिशत, इंफोसिस के 2.37, एचडीएफसी के 1.78, इंडसइंड बैंक के 1.74, एचडीएफसी बैंक के 1.42, टाटा मोटर्स के 1.37, एक्सिस बैंक के 1.29, कोटक महिंद्रा बैंक के 1.13, एलएंडटी के 0.92, येस बैंक के 0.59, वेदांता के 0.51, हीरो मोटोकॉर्प के 0.50, हिंदुस्तान यूनिलिवर के 0.36, एशियन पेंट्स के 0.24 और टाटा स्टील के 0.09 प्रतिशत चढ़े।
भारती एयरटेल में 3.31 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.07, बजाज फाइनेंस में 1.04, ओएनजीसी में 1.03, मारुति सुजुकी में 1.00, एचसीएल टेक्नोलॉजीज में 0.80, आईटीसी में 0.63, टीसीएस में 0.60, सनफार्मा में 0.55, भारतीय स्टेट बैंक में 0.52, टेक महिंद्रा में 0.17, पावर ग्रिड में 0.15, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 0.12 और बजाज ऑटो में 0.09 प्रतिशत की गिरावट रही।


