सेंसेक्स 203 अंक की छलांग के साथ नए रिकॉर्ड पर, निफ्टी भी नए उच्चस्तर पर
वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों और स्थानीय स्तर पर मजबूत निवेश धारणा के दम पर घरेलू शेयर बाजार आज लगातार दूसरे दिन नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुँचने में कामयाब रहे

मुंबई। वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों और स्थानीय स्तर पर मजबूत निवेश धारणा के दम पर घरेलू शेयर बाजार आज लगातार दूसरे दिन नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुँचने में कामयाब रहे।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 202.52 अंक यानी 0.52 प्रतिशत चढ़कर अब तक के उच्चतम स्तर 38,896.63 अंक पर पहुँच गया। कारोबार के दौरान इसने 38,938.91 अंक के ऐतिहासिक उच्चतम स्तर को भी छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 11,760.20 अंक के ऐतिहासिक उच्चतम स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 46.55 अंक यानी 0.40 प्रतिशत ऊपर 11,738.50 अंक पर बंद हुआ।
धातु और ऊर्जा क्षेत्र की कंपनियों में निवेशकों ने ज्यादा पैसा लगाया। इससे वेदांता, अदानी पोर्ट्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर दो प्रतिशत से ज्यादा चढ़े और ये सेंसेक्स में मुनाफा कमाने वाली तीन शीर्ष कंपनियाँ रहीं। एचडीएफसी तथा एचडीएफसी बैंक को छोड़कर बैंकिंग तथा वित्तीय क्षेत्र की सेंसेक्स की ज्यादातर कंपनियाँ दबाव में रहीं। यस बैंक के शेयर तीन प्रतिशत भारतीय स्टेट बैंक के एक फीसदी से ज्यादा लुढ़के।


