सेंसेक्स 45 अंक नीचे
देश के शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 44.52 अंक गिरकर 29,398.11 पर और निफ्टी 2.20 अंक की गिरावट के साथ 9,084.80 पर बंद हुआ
मुंबई। देश के शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 44.52 अंक गिरकर 29,398.11 पर और निफ्टी 2.20 अंक की गिरावट के साथ 9,084.80 पर बंद हुआ।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.23 अंकों की बढ़त के साथ 29,452.86 पर खुला और 44.52 अंक या 0.15 फीसदी गिरकर 29,398.11 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 29500.08 के ऊपरी और 29358.91 के निचले स्तर को छुआ।
जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.15 अंकों की गिरावट के साथ 9,086.85 पर खुला और 2.20 अंक या 0.02 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 9,084.80 पर बंद हुआ।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से सिर्फ सूचना एवं प्रौद्योगिकी (1.81 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.20 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.03 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई। जबकि, दूरसंचार (1.79 फीसदी), रियल्टी (0.72 फीसदी), वाहन (0.71 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तुएं एवं सेवाएं (0.65 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (0.63 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 143.39 अंकों की तेजी के साथ 13700.59 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 91.04 अंकों की तेजी के साथ 13858.52 पर बंद हुआ।


