शेयर बाजार : सेंसेक्स में 155 अंकों की गिरावट
देश के शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी गिरावट रही

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 154.60 अंकों की गिरावट के साथ 38,157.92 पर और निफ्टी 62.05 अंकों की गिरावट के साथ 11,520.30 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 148.44 अंकों की तेजी के साथ 38,460.96 पर खुला और 154.60 अंकों या 0.40 फीसदी गिरावट के साथ 38,157.92 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,518.56 के ऊपरी और 38,098.60 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 437.48 अंकों की गिरावट के साथ 16,367.29 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 349.34 अंकों की गिरावट के साथ 16,815.06 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.4 अंकों की तेजी के साथ 11,598.75 पर खुला और 62.05 अंकों या 0.54 फीसदी गिरावट के साथ 11,520.30 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,602.55 के ऊपरी और 11,496.85 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से दो सेक्टरों -सूचना प्रौद्योगिकी (1.93 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (1.31 फीसदी) में तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे -उपभोक्ता टिकाऊं वस्तु (2.58 फीसदी), आधारभूत सामग्री (2.49 फीसदी), रियल्टी (2.11 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (2.01 फीसदी) और दूरसंचार (2.07 फीसदी)।


