सेंसेक्स में 14 अंकों की गिरावट
देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 14.04 अंकों की गिरावट के साथ 31,297.53 पर और निफ्टी 4.05 अंकों की गिरावट के साथ 9,653.50 पर बंद हुआ
मुंबई। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 14.04 अंकों की गिरावट के साथ 31,297.53 पर और निफ्टी 4.05 अंकों की गिरावट के साथ 9,653.50 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 80.96 अंकों की तेजी के साथ 31,392.53 पर खुला और 14.04 अंकों या 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 31,297.53 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,392.53 के ऊपरी और 31,261.49 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.95 अंकों की तेजी के साथ 9,670.50 पर खुला और 4.05 अंकों या 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 9,653.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 9,676.50 के ऊपरी और 9,643.75 के निचले स्तर को छुआ।
वहीं, बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 27.55 अंकों की तेजी के साथ 14,845.29 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 25.75 अंकों की तेजी के साथ 15,679.72 पर बंद हुआ।
बीएसई के 19 में से 11 सेक्टरों में तेजी रही। सूचना प्रौद्योगिकी (0.97 फीसदी), उपभोक्ता टिकाउ वस्तु (0.97 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.75 फीसदी), औद्योगिक (0.70 फीसदी) और तेल और गैस (0.54 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में - उपभोक्ता सेवाएं (0.28 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.27 फीसदी), वित्त (0.26 फीसदी), बिजली (0.21 फीसदी) और बैंकिंग (0.16 फीसदी) प्रमुख रहे।


