लाल निशान पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 369 अंक लुढ़का
देश के शेयर बाजारों में आज गिरावट दर्ज की गई

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में आज गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 368.84 अंकों की गिरावट के साथ 35,656.70 पर और निफ्टी 119.00 अंकों की गिरावट के साथ 10,661.55 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 74.08 अंकों की तेजी के साथ 36,099.62 पर खुला और 368.84 अंकों या 1.02 फीसदी गिरावट के साथ 35,656.70 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,124.26 के ऊपरी और 35,565.15 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 270.28 अंकों की गिरावट के साथ 14,411.54 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 278.66 अंकों की गिरावट के साथ 13,721.54 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 11.9 अंकों की तेजी के साथ 10,792.45 पर खुला और 119.00 अंकों या 1.10 फीसदी गिरावट के साथ 10,661.55 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,804.45 के ऊपरी और 10,630.95 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से दो शेयरों प्रौद्योगिकी (0.80 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.42 फीसदी) में तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - आधारभूत सामग्री (2.09 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (2.08 फीसदी), वित्त (2.01 फीसदी), बैंकिंग (1.86 फीसदी) और औद्योगिक (1.56 फीसदी)।


