बोरे मे बंद युवक की लाश मिलने से मची सनसनी
सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरे को खोलकर देखा तो पुलिस के भी होश उड़ गए, बोरे के अंदर एक युवक की लाश मौजूद थी, जिसके गले में रस्सी का फंदा लगा हुआ था

गाजियाबाद। थाना साहिबाबाद इलाके में कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज के पास अचानक उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया। जब उस रास्ते से निकलने वाले लोगों ने बोरे में बंद एक युवक की लाश को देखा। शुरुआती दौर में जैसे ही लोगों ने बंद बोरे को देखा तो उसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरे को खोलकर देखा तो पुलिस के भी होश उड़ गए। बोरे के अंदर एक युवक की लाश मौजूद थी। जिसके गले में रस्सी का फंदा लगा हुआ था। लेकिन उसके पास किसी तरह के कोई कागजात नहीं मिले हैं। जिसके कारण अभी तक उसकी शिनाख्त भी नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और मृतक की शिनाख्त करने में जुट गई है ।
आपको बताते चलें कि गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में स्थित कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने सर्विस लाइन पर बंद बोर में एक युवक का शव बरामद हुआ है। शव को देखकर लगता है कि युवक की हत्या कर यहां उसके शव फेंका गया है। इस बोरे को शुरू में जब उधर से निकल रहे कुछ लोगों ने देखा तो उन्हें इस पर कुछ शक हुआ और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर जाकर बन्द बोरे को खोला तो पुलिस कर्मी भी आश्चर्य में पड़ गए। क्योंकि बोरे के अंदर करीब 25 वर्षीय युवक की लाश बन्द थी। जिसके गले मे रस्सी का फंदा बंधा हुआ था। पुलिसकर्मियों ने उसकी शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन उसकी शिनाख्त नही हो सकी है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उधर इस पूरे मामले में एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा साहिबाबाद इलाके में स्थित कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने वाली सर्विस लाइन पर संदिग्ध एक बोरा पड़े होने की सूचना दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा तो बोरे के अंदर एक युवक की लाश मौजूद थी। उसके गले में रस्सी का एक फंदा भी बंधा हुआ है। फिलहाल शुरुआती जांच में ऐसा लगता है। कि युवक की हत्या करने के बाद उसकी लाश को बोरे में बंद कर शव को यहां फेंका गया है।


