मुरादाबाद में दोहरी हत्या से सनसनी
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सरेशाम अज्ञात हमलावरों ने एक युवक और उसके मौसा की गोली मारकर हत्या कर दी

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सरेशाम अज्ञात हमलावरों ने एक युवक और उसके मौसा की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि गलशहीद क्षेत्र में गांधी नगर के हरपाल नगर इलाके में शाम के समय एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई और उसकी हत्या के बाद लगभग आधे घंटे के अंतराल में एक और व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। दोहरी हत्या से इलामें दहशत का माहौल है।
दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया। शवाें की शिनाख्त मझौला इलाके के रहने वाले प्रापर्टी डीलर 45 वर्षीय महावीर शर्मा और उसकी साली के पुत्र 20 वर्षीय राहुल के रुप में हुई। प्रथम दृष्टया हत्या का कारण रंजिश बताया गया है।
इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस हत्यारों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।


