नवजात का शव मिलने से गांव में सनसनी
समीपस्थ ग्राम चम्पारण में दो दिन के नवजात बालक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई

नवापारा-राजिम। समीपस्थ ग्राम चम्पारण में दो दिन के नवजात बालक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने लाश जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विधवा प्रसूता को तलाश कर लिया गया है, वह अस्वस्थ है। स्थानीय स्वस्थ्य केंद्र में उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक विधवा लता निषाद उम्र करीब 40-45 साल चंपारण के भाठापारा में रहती है। उसका अवैध संबंध गांव के ही एक युवक से हो गया था, जिसके चलते वह गर्भवती हुई और उसने 20 अक्टूबर की सुबह घर पर ही एक बालक शिशु को जन्म दिया था।
उक्त शिशु की अगले दिन शाम को मृत्यु हो गई, जिसके बाद उसने शिशु की लाश को बोरे में भरकर डंगनिया छोर पर नाले के पास झाड़ी में फेंक दिया है। चौकी प्रभारी श्री बंजारे ने बताया कि अचानक सोमवार देर शाम घर के पास घुरवा में प्लास्टिक के थैला में एक नवजात की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लोगों का शक विधवा लता पर पर गया।
इस दौरान रात 10 बजे गांव में ही महिला से अलग रह रहे उसके ससुर ने पुलिस को जानकारी दी कि घुरवा में पाई गई लाश प्रसूता उसकी बहू लता का है। इसी दौरान लता अस्वस्थ हो गई। पुलिस ने उसे भर्ती करा कर लाश जब्त कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस को भी शक है कि नवजात लता का ही है। इधर गांव में चर्चा है कि बच्चे के पैदा होते ही संभवत: लजित होने के भय से महिला ने उसकी हत्या कर दी होगी और लाश को थैला में भरकर फेंक दिया। विधवा के पति की मौत 8-10 वर्ष पहले हो चुकी है। विधवा के तीन लड़कियां हैं, जिसमें बड़ी बेटी की शादी हो गई है। बरहाल चौंकी प्रभारी श्री बंजारे ने कहा कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।


