गांधी स्मारक निधि में शव मिलने से सनसनी
राष्ट्रीय राजधानी में स्थित गांधी स्मारक निधि परिसर में एक युवक का पेड़ से लटका शव रविवार को मिलने से सनसनी फैल गई

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में स्थित गांधी स्मारक निधि परिसर में एक युवक का पेड़ से लटका शव रविवार को मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक का नाम राजू (35) है। मामले की जांच पुलिस कर रही है। मध्य जिला पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को आईएएनएस को बताया, "मृतक राजू परिसर के अंदर ही परिवार के साथ रहता था। वह शराब पीने का आदी था। राजू को दोपहर के वक्त लोगों ने पेड़ से लटके देखा। उसे तत्काल दरियागंज स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।"
पुलिस को अब तक की छानबीन में पता चला है कि राजू ने घटना के वक्त भी शराब पी हुई थी। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मामले की जांच अभी जारी है। परिवार वालों ने भी पुलिस के सामने फिलहाल कोई संदेह नहीं व्यक्त किया है। राजू, गांधी स्मारक निधि में ही नौकरी करता था।


