Begin typing your search above and press return to search.
रेलवे का बड़ा अधिकारी इटारसी में रिश्वत लेते पकड़ा गया
मध्य प्रदेश के भोपाल रेल मंडल के इटारसी में पदस्थ रेलवे के एक बड़े अधिकारी को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल रेल मंडल के इटारसी में पदस्थ रेलवे के एक बड़े अधिकारी को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। सीबीआई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, डीजल विंग में वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता अजय कुमार ताम्रकार के खिलाफ सीबीआई केा शिकायत आई थी, जिसमें कहा गया था कि एक भृत्य के तौर पर कार्यरत कर्मचारी को सेवा से हटा दिया गया था और उससे बहाली के एवज में साढ़े तीन लाख रुपये की मांग की गई थी।
सूत्रों के अनुसार, सीबीआई ने पीड़ित की शिकायत की पुष्टि की और उसके बाद डीएसपी अतुल हजेला और उनकी टीम ने अपनी योजना के मुताबिक रविवार को अपने आवास पर 50 हजार रुपये की पहली किस्त की रकम लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। खबर लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी।
Next Story


