Begin typing your search above and press return to search.
दो आतंकवादियों को ले जा रहा वरिष्ठ अधिकारी कश्मीर में गिरफ्तार
दक्षिण कश्मीर में श्रीनगर- जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिजबुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकवादियों को लेकर जा रहे एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को सुरक्षाबलों ने शनिवार शाम गिरफ्तार कर लिया।

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर में श्रीनगर- जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिजबुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकवादियों को लेकर जा रहे एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को सुरक्षाबलों ने शनिवार शाम गिरफ्तार कर लिया।
आधिकारिक सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया, 'सुरक्षा बलों ने वाहन सवार दो आतंकवादियों और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।' इसके अलावा उनके पास से एक एके 47 राइफल बरामद, एक पिस्टल और अन्य हथियार तथा गोला बारूद बरामद किया गया हैं।
अधिकारियों के मुताबिक तीसरे व्यक्ति की पहचान पुलिस उप अधीक्षक वीरेंद्र सिंह और आतंकवादियों की पहचान नावेद बाबा और आसिफ के रूप में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह इन दोनों आतंकवादियों को दिल्ली लेकर जा रहा था।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Next Story


