भैरोंसिंह शेखावत जी की वर्षगांठ पर सम्मानित होंगे वरिष्ठ विधायक एवं सांसद
पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत की 94वीं वर्षगांठ के अवसर पर कल यहां ग्यारह वरिष्ठ विधायकों एवं सांसदों को सम्मानित किया जायेगा

जयपुर। पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत की 94वीं वर्षगांठ के अवसर पर कल यहां ग्यारह वरिष्ठ विधायकों एवं सांसदों को सम्मानित किया जाएगा।
गृहमंत्री एवं सुन्दरसिंह भण्डारी चैरिटेबल ट्रस्ट उदयपुर के अध्यक्ष गुलाब चंद कटारिया ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि श्री शेखावत के जन्म दिवस पर ट्रस्ट की ओर से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, जसवंत सिंह जसोल, नाथूसिंह गुर्जर, कृष्णेन्द्र कौर (दीपा), महादेव सिंह खंडेला, दिग्विजय सिंह, भंवर लाल शर्मा (हवामहल), घनश्याम तिवाड़ी, राजेन्द्र सिंह राठौड़, भंवर लाल शर्मा (सरदारशहर) एवं काली चरण सर्राफ को सम्मानित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि ट्रस्ट द्वारा आयोजित वरिष्ठ विधायक सम्मान समारोह अपराह्न साढ़े तीन बजे रविन्द्र मंच पर आयोजित
किया जायेगा।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती राजे होंगी जबकि विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल समारोह की अध्यक्षता करेंगे।


