Begin typing your search above and press return to search.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रीनिवास तिवारी का निधन
वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी का आज यहां एक अस्पताल में निधन हो गया

नईदिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी का आज यहां एक अस्पताल में निधन हो गया।
वे 93 वर्ष के थे। उन्होंने लगभग अपह्रान 4 बजे अंतिम सांस ली।
तिवारी को अस्वस्थ होने पर हाल ही में उनके गृह नगर रीवा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिये एयर एम्बूलेंस की मदद से दिल्ली ले जाया गया था।
तिवारी को निजी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में रखा गया था। उनके स्वस्थ में थोडा सुधार भी दिखाई दिया था, लेकिन अपरान्ह 4 बजे तबियत फिर ज्यादा बिगड गई और उनका निधन हो गया।
तिवारी मध्यप्रदेश के विध्य अचंल के कद्दावर कांग्रेस नेता थे और वर्ष 1993 से 2003 तक राज्य विधानसभा के अध्यक्ष पद पर विराजमान रहे।
Next Story


