कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माखनलाल फोतेदार का निधन
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के करीबी रहे वयोवृद्ध कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री माखनलाल फोतेदार का आज हरियाणा के गुरूग्राम में निधन हो गया

नयी दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के करीबी रहे वयोवृद्ध कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री माखनलाल फोतेदार का आज हरियाणा के गुरूग्राम में निधन हो गया । वह 86 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे।
उनके परिवार में तीन बेटे और दो बेटियां हैं। श्री फोतेदार श्रीमती इंदिरा गांधी के काफी करीब रहे और 1980-1984 तक उनके राजनीतिक सचिव के रूप में काम किया।
वह दो बार राज्यसभा के सांसद रहे तथा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री रहे। इससे पहले वह श्री गांधी के भी राजनीतिक सचिव थे ।
वह पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कांग्रेस कार्यसमिति के स्थायी आमंत्रित सदस्य थे । श्री फोतेदार जम्मू कश्मीर सरकार में भी कैबिनेट मंत्री रहे थे।
उन्होंने राज्य विधानसभा में पहलगांव विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने ‘द चिनार लीव्स ’ शीर्षक से एक चर्चित पुस्तक लिखी थी।
इसमें उन्होंने श्रीमती सोनिया गांधी को अच्छा राजनेता बताया लेकिन कहा कि उनमें राजनीतिक प्रबंधन की कमी है।
उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की भी आलोचना की और कहा कि वह अड़ियल स्वभाव के हैं और राजनीति में आने के इच्छुक नहीं थे।
कांग्रेस में एक विशेष वर्ग उन्हें राजनीति में लाने के पक्ष में रहा। पुस्तक में उन्होंने दावा किया था कि श्री गांधी का नेतृत्व पार्टी के नेताओं को अस्वीकार्य होगा।
उन्होंने यह भी कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी प्रियंका गांधी को अपने उत्तराधिकारी के रूप में देखती थीं।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने श्री फोतेदार के निधन पर गहरा शाेक व्यक्त करते हुए कहा कि वह लगभग पांच दशक के अपने लंबे और सक्रिय राजनीतिक कैरियर में जनता के अधिकारों की अथक लड़ाई लडते रहे और लोगों की सेवा में समर्पित रहे।
श्रीमती गांधी ने शोक संदेश में कहा ,‘‘श्री फोतेदार कांग्रेस पार्टी के पथ -प्रदर्शकों में से एक रहे । उनके निधन से अपूरणीय क्षति हुई है।’’
कांग्रेस अध्यक्ष ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की और उनके परिजनों के प्रति संवेदना जतायी । कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी श्री फोतेदार के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
उन्होंने ट्वीट किया “फोतेदार जी कांग्रेस पार्टी में एक मजबूत स्तंभ की तरह थे, उनका जाना हमारे लिए बड़ी हानि है।
दुख की इस घड़ी में फोतेदार जी के परिवार के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं ।’’
Fotedar ji was a pillar of strength in the Congress party. His demise is a big loss to us.My condolences to his family in this hour of grief
— Office of RG (@OfficeOfRG) September 28, 2017
कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने भी श्री फोतेदार के निधन पर गहरी संवेदना जताते हुए उनकी आत्मा की शांति की कामना की है ।


