शिवसेना गोवा में सदस्यता विस्तार अभियान शुरू करेगी
शिवसेना की गोवा इकाई ने आगामी दिनों में सदस्यता विस्तार अभियान शुरू किये जाने की आज घोषणा की और कहा कि पार्टी से कम से कम पांच हजार सक्रिय सदस्यों को जोड़ने का प्रयास किया जायेगा।
पणजी। शिवसेना की गोवा इकाई ने आगामी दिनों में सदस्यता विस्तार अभियान शुरू किये जाने की आज घोषणा की और कहा कि पार्टी से कम से कम पांच हजार सक्रिय सदस्यों को जोड़ने का प्रयास किया जायेगा।
प्रदेश शिवसेना अध्यक्ष शिव प्रसाद जोशी ने यूनीवार्ता से बातचीत में कहा,“हमारे पास पहले से ही चार-पांच हजार सक्रिय सदस्य हैं। हमने नये सदस्य बनाने का अभियान शुरू किया है।
पार्टी में राजनीति से जुड़े लोगों के अलावा छात्रों, महिलाओं, डाक्टरों, सेवानिवृत्त सैनिकों सहित समाज के सभी वर्ग के लोगों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जायेगा।
” जोशी ने कहा कि पार्टी में युवकों का एक अलग मोर्चा होगा।
सभी युवकों को सरकारी नौकरी नहीं मिल सकती, इसलिये शिवसेना छात्रों को सिविल सेवा की परीक्षाओं की तैयारी के वास्ते सहायता पहुंचाने के लिये कोचिंग संस्थानों का संचालन करेगी।
उन्होंने कहा,“ हम नेशनल स्कूल आॅफ बैकिंग के संपर्क में हैं। ” उन्होंने कहा,“ हम एक राजनीतिक दल हैं इसलिये चुनाव तो लड़ेंगे, लेकिन इसके अलावा समाज, युवा और महिलाओं के लिये भी काम करने के लिये हम प्रतिबद्ध हैं।
” जोशी ने कहा कि शिवसेना की प्रांतीय शाखा राष्ट्रीय एवं राजकीय राजमार्गों पर शराब दुकानों पर प्रतिबंध लगाने के मुद्दे पर महाराष्ट्र में अपनी पार्टी के विधिक प्रकोष्ठ के संपर्क में हैं। उल्लेखनीय है कि गोवा में चार फरवरी को संपन्न हुये चुनाव में शिवसेना ने गोवा सुरक्षा मंच और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के गठबंधन के साथ चुनाव लड़ा था।


