अनुसूचित जाति और जनजाति वर्गों के प्रति संवेदनशीलता पर सेमिनार
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कल से 'अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्गों के प्रति संवेदनशीलता विषय' पर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन होगा

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कल से 'अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्गों के प्रति संवेदनशीलता विषय' पर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन होगा।
पुलिस मुख्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक स्थानीय आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी में तीन और चार फरवरी को होने वाले इस संयुक्त प्रशिक्षण एवं सेमीनार में विशेष रूप से लोक अभियोजकों को आमंत्रित किया गया है।
सेमीनार में कमजोर वर्गों के अधिकार संरक्षण, विभिन्न अधिनियमों सहित अन्य विषयों पर न्यायाधीश, महाधिवक्ता, पुलिस महानिदेशक, लोक अभियोजक, विधि अधिकारी, प्रोफेसर्स एवं अधिवक्ताओं के व्याख्यान होंगे। सेमिनार का उद्घाटन प्रमुख सचिव अनुसूचित जनजाति विकास एस एन मिश्रा करेंगे।
इसके बाद 'अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) संशोधित अधिनियम-2015' के संबंध में विभिन्न वक्ता जानकारी देंगे।
भारतीय समाज में अस्पृश्यता का इतिहास तथा प्रभाव एवं इसे दूर करने की दिशा में किये गये सामाजिक प्रयासों पर भी व्याख्यान दिया जायेगा।
सेमीनार के समापन के दौरान महाधिवक्ता, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय पुरूषेन्द्र कौरव और पुलिस महानिदेशक ऋषि कुमार शुक्ला भी उपस्थित रहेंगे।


