सीए शाखा के कोड और टैक्स पर सेमिनार
भिलाई की सीए शाखा ने इन्सोल्वेंसी कोड और टैक्स ऑडिट पर एक दिवसीय कार्यशाला, सेमीनार का आयोजन 7 अक्टूबर को आईंसीएआई भवन भिलाई में किया

भिलाईनगर। भिलाई की सीए शाखा ने इन्सोल्वेंसी कोड और टैक्स ऑडिट पर एक दिवसीय कार्यशाला, सेमीनार का आयोजन 7 अक्टूबर को आईंसीएआई भवन भिलाई में किया। कार्यक्रम में सीए इंस्टिट्यूट के वक्ता मुंबई के सीए स्नेहल कामदार और इंदौर के सीए पंकज शाह थे।
कार्यक्रम में स्वागत भिलाई शाखा के अध्यक्ष सीए मिनेश जैन ने दिया। कार्यक्रम के प्रथम वक्ता मुंबई से आये सीए स्नेहल कामदार ने बताया की आज के परिवेश और और आर्थिक स्थिति में इन्सोल्वेंसी कोड की जानकारी सभी मेम्बेर्स को होना अति आवश्यक है, उन्होंने बताया इन्सोल्वेंसी कोड दिसम्बर 2016 से लागू हो चुका जिसके तहत कोई भी बैंक या इंडस्ट्री या लेनदार, अधिकृत अथॉरिटी के पास आवेदन कर सकता है और उस आवेदन में 14 दिनों में कारवाही होना अनिवार्य है। इन्सोल्वेंसी एक्ट के आ जाने से सभी वर्गों को चाहे वो बैंक हो, चाहे उद्योग हो या लेनदार, सभी के हितों की सुरक्षा होगी।
इन्सोल्वेंसी के आवेदन स्वीकार होते ही एक अधिकृत व्यक्ति को इन्सोल्वेंसी प्रोफेशनल के रूप में नीयुक्त किया जाएगा जो की कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर की तरह काम करेगा। प्रधानमंत्री ने भी अपने भाषण में इन्सोल्वेंसी कोड का महत्त्व को बताया है और सभी सीए जिन्होंने अपने प्रैक्टिस के 10 वर्ष पूर्ण किये हैं उन्हें इस कोर्स में पंजीयन करने हेतु प्रेरित किया।
साथ ही श्री कामदार ने कम्पनीज एक्ट के कारो में आये नविन बदलाव् की जानकारी सभी मेम्बेर्स को दी।
द्वीतीय सत्र में इंदौर के सीए पंकज शाह ने टैक्स ऑडिट के सम्पूर्ण प्रावधान और इसमें रखने वाले विशेष बदलाव के बारे में बत्ताया, साथ ही आई.सी.डी.एस. का टैक्स ऑडिट रिपोर्ट में प्रभाव के बारे में बतलाया जिससे ऑडिट रिपोर्ट सही जावे।
कार्यक्रम का संचालन सीए पल्लवी कोठारी और सीए अंकेश सिन्हा ने किया। कार्यशाला में दुर्ग भिलाई राजनांदगांव के सभी सीए, स्टाफ और स्टूडेंट्स थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीए मिनेश जैन ने की और धन्यवाद ज्ञापन सचिव सीए नितिन लुनिया ने किया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष सीए पियूष जैन, कोषाध्यक्ष सीए महावीर जैन, सीए राकेश ढोढी, सीए अरविन्द सुराना, सीए पारस छाजेड, सीए रोहित वाघेला आदि उपस्थित थे।


