सेमिनार में विद्यार्थियों में धैर्य व एकाग्रता बढ़ाने के लिए किया प्रेरित
जीएनआईओटी कॉलेज में चार दिवसीय सेमिनार डिस्कवर योर सेल्फ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन बीएल गुप्ता व प्रबंधन समूह के सदस्य गौरव गुप्ता के द्वारा किया गया।
ग्रेटर नोएडा। जीएनआईओटी कॉलेज में चार दिवसीय सेमिनार डिस्कवर योर सेल्फ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन बीएल गुप्ता व प्रबंधन समूह के सदस्य गौरव गुप्ता के द्वारा किया गया।
संस्थान के डायरेक्टर डॉ. रोहित ने अपने संबोधन में इसके महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि आज के युवाओं में धैर्य एवं एकाग्रता की कमी है जो की इस सेमिनार के माध्यम से दूर किया जा सकता है। इस सेमिनार मे मुख्य स्पीकर एल.जी.इलेक्ट्रॉनिक के मैनेजर इस्कॉन के जितेश खत्री द्वारा संबोधित किया गया। उन्होंने विभिन्न प्रकार के वैज्ञानिक तथ्यों और भगवतगीता के माध्यम से छात्रों को माइंड कंट्रोल करने का गुर सिखाया।
इस कार्यक्रम का आयोजन जीएनआईओटी केयर्स सोशल क्लब के द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सोशल क्लब सदस्यों के अलावा प्रथम वर्ष के छात्रों ने भी भाग लिया। इस मौके पर डायरेक्टर रोहित गर्ग ने सोशल क्लब के सदस्यों और सेमिनार के प्रवक्ता जितेश खत्री की भूरी-भूरी प्रशंसा की।


