भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा संगोष्ठी आयोजित
मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चैधरी ने दस दिवसीय संगोष्ठी कार्यक्रम का किया समापन

जेवर। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्पति के अभिभाषण पर क्षेत्र में आयोजित की गई दस दिवसीय संगोष्ठी का रविवार को समापन किया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन कार्यकर्ताओं द्वारा हिमायुपुर, जहांगीरपुर व लौदानों में संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किये गये।
भाजपा के जेवर मंडल अध्यक्ष अषोक शर्मा की अध्यक्षता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये बताया कि कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक शक्ति केन्द्र पर राष्ट्पति द्रोपदी मुर्मू के अभिभाषण पर 11मार्च से संगोष्ठी कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसका रविवार को समापन किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उददेश्य गांव गांव में राष्ट्पति के अभिभाषण पर चर्चा करना तथा भाजपा की नीतियों से लोगों को अवगत कराना तथा ग्रामीण अंचल में अशिक्षित लोगों को जागरूक करना है।
कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चैधरी का फूल मालाओं से स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन रोहित ठाकुर ने किया। इस मौके पर योगेश चैधरी, रोहित अग्रवाल मूलचंद शर्मा, विकास चैधरी, ताराचंद, रवि अग्रवाल, प्रेमवीर प्रधान, अवधेश सिंह, भोले चैधरी, हरिओम शर्मा, अरविंद जादौन, कृष्ण पाल, विजय शर्मा, राजेन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे।


