शिक्षा की उत्कृष्टता पर सामाजिक संगठनों की भूमिका पर गोष्ठी
ग्रेड्स इंटरनेशनल स्कूल में एवरग्रीन फेडरेशन के सौजन्य से रविवार को शिक्षा के क्षेत्र में सामाजिक संगठनों की भूमिका विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया

ग्रेटर नोएडा। ग्रेड्स इंटरनेशनल स्कूल में एवरग्रीन फेडरेशन के सौजन्य से रविवार को शिक्षा के क्षेत्र में सामाजिक संगठनों की भूमिका विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इलम सिंह नागर, अध्यक्ष एवरग्रीन फेडरेशन, विशिष्ट अतिथि प्रमोद भाटी, महासचिव एवरग्रीन फेडरेशन व विद्यालय के अध्यक्ष डॉ. गौतम सिंह और प्रधानाचार्या अदिति बासु ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
अतिथियों का स्वागत विद्यालय की उपप्रधानाचार्या मीनाक्षी अरोड़ा ने किया व धन्यवाद चारू कक्कड़ के द्वारा किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन सुशीला के द्वारा निभाया गया। इस अवसर पर समाज के विशिष्ट व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाज के कल्याण में विद्यालय एवं सामाजिक संगठनों की भूमिका पर विचार-विमर्श किया गया। डॉ. गौतम सिंह ने कहा कि बच्चों को साइंटिफिक रूप से शिक्षा देने की जरुरत है, उन्होंने कहा कि हम आईबी कर्कुलम पर काम करते हैं। महिलाओं की शिक्षा के लिए अच्छा वातारण दिया जा रहा है। इस स्कूल में हर व्यक्ति का योगदान है, बच्चों के लक्ष्य को बताया जाता है ताकि अच्छी शिक्षा मिल सके।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रणवीर भाटी, प्रधानाचार्य नवोदय विद्यालय, विंग कमांडर आर. एन. शुक्ला, हरीश कसाना, संजय भाटी अध्यक्ष आरडब्ल्यूए अध्यक्ष गामा-1, एस.पी. शर्मा, विजय प्रधान, तेजपाल भाटी, राजेश भाटी, शेर सिंह भाटी, जितेन्द्र भाटी ने अपने विचार रखे।


