धूम्रपान निषेध दिवस के उपलक्ष में गोष्ठी व हस्ताक्षर अभियान का आयोजन
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में विकास भवन में धूम्रपान निषेध दिवस के उपलक्ष में एक माह से चल रहे अभियान के अंतर्गत विभागीय गोष्ठी और हस्ताक्षर अभियान का आयोजन तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की और से किया गया

ग्रेटर नोएडा। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में विकास भवन में धूम्रपान निषेध दिवस के उपलक्ष में एक माह से चल रहे अभियान के अंतर्गत विभागीय गोष्ठी और हस्ताक्षर अभियान का आयोजन तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की और से किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें उन्होंने नशे की लत से युवा पीडी को बचाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्कूल एवं कॉलेज के छात्र इसकी लत में पड़ सकते है और उन्हें बचाने के लिए समय समय पर शिक्षा विभाग से सम्पर्क करके गोष्ठी और अन्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाए।
कार्यक्रम में समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह ने अधिकारिगण और कर्मचारियों को नशे की लत से दूर रहने को कहा एवं जिला सलाहकार डॉक्टर श्वेता खुराना ने प्रकोष्ठ द्वारा की गयी गतिविधियों से सब को अवगत कराया और शिक्षण संस्थाओं में चल रहे जागरूकता अभियान के बारे में बताया।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष 97 स्कूल में जागरूकता अभियान किया गया, जिसमे छात्रों की कमेटी का गठन किया गया और उन्हें पोस्टर और निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने पर पुरस्कार दिया गया।
इस महत्वपूर्ण गोष्ठी में डी डी औ, सहायक विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर यादव, ज़िला प्रोबेशन अधिकारी अतुल सोनी, अल्पसंख्यक अधिकारी हेमंत, समाज कल्याण विभाग हिमांशु, और सामाजिक कार्यकर्ता विकास मिश्रा उपस्थित रहे।


