बिजली चोरी रोकने के लिए बनाया गया सेल्फ प्रोटेक्टिव सर्किट
इण्डिया एक्सपो सेंटर एण्ड मार्ट में चल रही 5 दिवसीय प्रदर्शनी इलेक्रामा में देश विदेश की बिजली उपकरण बनाने वाली कंपनियां यहां अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रही है

नोएडा। इण्डिया एक्सपो सेंटर एण्ड मार्ट में चल रही 5 दिवसीय प्रदर्शनी इलेक्रामा में देश विदेश की बिजली उपकरण बनाने वाली कंपनियां यहां अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रही है। हर कंपनी अपने उत्पादों में प्रयोग की जा रही नई तकनीकों के बारे में दर्शकों व खरीदारों को बता रही है।
ऐसी ही एक कंपनी ने बिजली चोरी रोकने के लिए सीएसपी (कंप्लीटली सेल्फ प्रोटेक्टिव) का निर्माण किया है। इस सर्किट को ट्रांसफार्मर के अंदर लगाया जाता है। इस सर्किट को हैदराबाद की बिजली उपकरण निर्माता कंपनी ट्रांसगार्ड इलेक्ट्रिकल सिस्टम ने बनाया है। कंपनी के सीईओ पार्श्व रुद्रांगी ने बताया कि अभी तक इस सर्किट को राजस्थान, उत्तर प्रदेश व तेलांगना आदि राज्यों में बिजली चोरी और ओवरलोडिंग के कारण होने वाले नुकसान को रोकने के लिए किया जा रहा था।
हाल ही में देश के कई अन्य राज्यों ने बिजली विभाग इस सर्किट का प्रयोग अपने यहां ट्रांसफार्मर में कर रहे हैं। इस सर्किट को विशेष तरीके से ट्रांसफार्मर के अन्दर फिट किया जाता है जिससे इसके साथ किसी तरह की तकनीकी छेड़छाड़ नहीं की जा सके। उन्होंने बताया कि यदि किसी क्षेत्र में बिजली चोरी अथवा ओवर लोडिंग की समस्या होने पर सकिर्ट स्वत: ही ट्रिप कर ब्रेक हो जाएगा जिससे बिजली की सप्लाई टूट जाएगी।
ट्रांसफार्मर से दोबारा बिजली की सप्लाई शुरू करने के लिए लाइनमैन द्बारा ही इसको दोबारा जोड़ा जाएगा।बिजली चोरी से होने वाली ओवरलोडिंग से यह बार.बार ट्रिप करेगा। इस तरह इससे जहां बिजली चोरी पर रोक लगेगीए वहीं ओर लोडिंग से ट्रांसफॉर्मर को होने वाले नुकसान को भी रोका जा सकता है।


