Begin typing your search above and press return to search.
सेल्फी लेते गिरे नदी में, मल्लाहों ने बचाई जान
उत्तर प्रदेश के बांदा में मल्लाहों ने आज एक किशोर व किशोरी को बाढ़ से उफनायी केन नदी में अपनी जान की परवाह न कर डूबने से बचा लिया

बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा में मल्लाहों ने आज एक किशोर व किशोरी को बाढ़ से उफनायी केन नदी में अपनी जान की परवाह न कर डूबने से बचा लिया ।
पुलिस के मुताबिक बिसंडा थाना क्षेत्र के नाबालिग छात्र और छात्रा क्रमशः कक्षा ग्यारहवीं व दसवीं में पड़ते हैं ।
दोनों केन नदी के पास आये और सेल्फी लेते वक्त नदी में गिर गये । मल्लाहों ने उन्हें तेज बहाव में बहते देखा। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई ।
मल्लाह तत्काल नाव से तेज जल प्रवाह में डूब रहे किशोर व किशोरी के पास पहुंचे और जान की परवाह किये बिना नदी में कूद गए और उन्हें नदी से बाहर निकालने में कामयाबी प्राप्त कर उनकी जान बचाई।
Next Story


