कॉफी के झाग पर मिले सेल्फी तो होगा आश्चर्य
सेल्फी का चस्का बच्चों से लेकर बड़े सभी में है
नोएडा। सेल्फी का चस्का बच्चों से लेकर बड़े सभी में है। सेल्फ खींचकर सोशल मीडिया पर अपडेट करने की भरमार है। अगर आपके द्वारा ली गई सेल्फी सबसे अलग व लोगों को अचरज करने वाले भी हो सकती है। जी हां सेक्टर-18 स्थित डीएलएफ मॉल सैल्फी स्वेग कैफे में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है।
यहां काफी के झांग के ऊपर आपको अपनी सेल्फी मिलेगी। कॉफी कल्चर के मामले में यह अपना ही अनूठा प्रयास है। जिसे अंजाम दिया अनित डैंग और आशित मेहरा ने। अनित डैंग ने बताया कि सबसे पहले आप अपनी फोन से सेल्फी खींचकर काउंटर देते है। जब काफी आपने सामने आएगी तो उसके झांग के ऊपर आपकी सेल्फी नजर आएगी। इसके लिए तकनीक का सहारा लिया है। नोएडा में यह अपने आप में पहला कैफे है जहा इस तरह का प्रयोग किया जा रहा है। आशित मेहरा ने बताया कि शहर में इसका के्रज यूथ में तेजी से बढ़ रहा है। लोग कॉफी के फ्लैवरों के साथ सेल्फी ले रहे है। जिसे वह सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे है।


